मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Tantrik: घर पर आपदा का भय दिखाकर ज्योतिष ने महिला से ठग लिए 10 लाख के गहने, बदले में दिया आटा

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ग्वालियर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ फर्जी ज्योतिषाचार्य ने लाखों की ठगी की है। परिवार में भीषण...
12:12 PM Jan 05, 2025 IST | Suyash Sharma

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ग्वालियर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ फर्जी ज्योतिषाचार्य ने लाखों की ठगी की है। परिवार में भीषण आपदा का भय दिखाकर, महिला से घर के सभी जेवर और पैसे मंगवा लिए और फिर इन जेवरों को दूसरे डिब्बे में रखकर महिला को वापस घर भेज दिया। इस दौरान ज्योतिष ने महिला से 2 दिन बाद डिब्बे को खोलने के लिए कहा। फर्जी ज्योतिष के बताए अनुसार महिला ने जब 2 दिन बाद डब्बा खोला, तो उसके होश (Gwalior Astrologer Duped Girl) उड़ गए। डिब्बे में महिला के 10 लाख के गहने नहीं थे, बल्कि आटा था। इसके बाद पीड़ित महिला ने कंपू थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

घर पर भीषण आपदा का भय दिखाकर 10 लाख की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ललितपुर कॉलोनी स्थित कंपू थाने का है। ललितपुर कॉलोनी में स्थित आयुर्वेदाचार्य और ज्योतिषाचार्य सर्वेश ने एक ऑफिस खोलकर रिसेप्शनिस्ट रागिनी सिंह को अपने झांसे में लेकर उससे लाखों रुपए की ठगी की है। जैसे ही पीड़ित महिला को ठगी (Gwalior Crime News) का एहसास हुआ तो उसने तत्काल इसकी शिकायत कंपू थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने ज्योतिषाचार्य के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी  के अनुसार, रिसेप्शनिस्ट रागिनी सिंह का ज्योतिषाचार्य (Gwalior Tantrik Astrologer) के यहां आना-जाना था। वह अपने परिवार की समस्याओं को लेकर उसका क्या समाधान हो सकता है, इसके बारे में पूछने के लिए जाया करती थी। महिला ने बताया, "आरोपी ने रिसेप्शनिस्ट को अपने जाल में फंसा कर उसको कहा कि तुम्हारे परिवार के ऊपर भीषण आपदा आने वाली है। ज्योतिषाचार्य ने उस युवती को इसका उपचार बताए हुए कहा कि तुम अपने घर के सभी गहने चुपचाप, बिना किसी को बताए ले आओ। मैं उन गहनों का उपचार करके तुमको वापस कर दूंगा। इसके बाद तुम्हारे घर पर आई हुई सभी आपदाएं मिट जाएंगी।"

भय का डर दिखा 10 लाख के गहने के बदले दिया आटा

महिला आरोपी ज्योतिषाचार्य की झांसे में आ गई और घर जाकर उसने अपनी मां, बहन और खुद के रखे सोने के गहने बिना बताए चुपचाप एक टिफिन में रखकर ले आई। इन गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। घर से लाए गहने ज्योतिष को देने के बाद उसने गहनों को पीले कपड़े और आटे में लपेटकर डिब्बे में रखकर वापस (Gwalior Tantrik) कर दिए।

इस दौरान ज्योतिष ने 2 दिन तक न तो किसी को बताने और न ही डब्बे को खोलना को कहा। आपदा के डर से युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया। 2 दिन बाद जब महिला ने डब्बा खोला तो उसमें पीला कपड़ा और आटा था। डब्बे से 10 लाख के सोने के गहने गायब थे। यह देख महिला के पांव तले जमीन खिसक गई।

कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है फर्जी ज्योतिष

इसके बाद महिला जब ज्योतिषाचार्य के दफ्तर पर पहुंची तब वह ऑफिस बंद (Gwalior Tantrik Crime News) करके फरार हो चुका था। जानकारी के अनुसार महिला को मकान मालिक के भाई ने ज्योतिषाचार्य से मिलवाया था। रिसेप्शनिस्ट की ड्यूटी के दौरान खाली समय में सर्वेश अपने दफ्तर में बुलाकर बातें करता था। इस दौरान वह घर परिवार की समस्याएं और परेशानी की बातें करता था। महिला ने भी अपनी परेशानी बताई। ज्योतिषाचार्य के फरार होने के बाद ठगी का शिकार हुए अन्य पीड़ित लोग भी वहां पहुंच रहे हैं। फिलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने थाने में ठगी का शिकार (Gwalior Crime News) होने की शिकायत दर्ज कराई है। ज्योतिषाचार्य के द्वारा घर पर संकट होने की बात कहकर उससे गहने ठगे गए हैं। महिला की शिकायत पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर वह कब से और कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Sex Racket: भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रेड में 50 से अधिक युवक-युवतियां गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Singrauli Murder Case: सामूहिक हत्याओं से दहला बरगवां, घर के सेफ्टी टैंक में मिले 4 शव

Tags :
Crime in GwaliorGwalior Astrologer Duped GirlGwalior Crime NewsGwalior Fraud newsGwalior Police ActionGwalior police newsGwalior TantrikGwalior Tantrik AstrologerGwalior Tantrik Crime Newsग्वालियर में क्राइमग्वालियर में ज्योतिषाचार्यज्योतिष ने की 10 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article