मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Theft News: जब चोरी करने के लिए कुछ नहीं मिला तब सिगरेट ही चुरा कर ले गए चोर, घटना CCTV में कैद 

Gwalior Theft News: ग्वालियर। चोरों के द्वारा चोरी करने की कई घटनाएं आपने सुनी और देखी होंगी। लेकिन, एक अजीब चोरी की घटना सामने आई। जिसमें चोरों के द्वारा जब चोरी करने के लिए कुछ नहीं मिला तब एक सेल्समैन का...
02:46 PM Mar 04, 2025 IST | Pushpendra

Gwalior Theft News: ग्वालियर। चोरों के द्वारा चोरी करने की कई घटनाएं आपने सुनी और देखी होंगी। लेकिन, एक अजीब चोरी की घटना सामने आई। जिसमें चोरों के द्वारा जब चोरी करने के लिए कुछ नहीं मिला तब एक सेल्समैन का 55 हजार रूपये की सिगरेट से भरा बैग चोरी कर ले भागे। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चोरों को धर दबोचा।

सिगरेट बैग ले उड़े चोर

हजीरा थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन नगर ठाकुर मोहल्ला निवासी पुष्पेंद्र झा एक सेल्समैन का काम करते हैं। वे दुकानों पर जाकर सिगरेट, गुटका समेत अन्य सामान की सप्लाई करते हैं। रोज की तरह जब एक दुकान पर सामान की सप्लाई करने के लिए यादव धर्म कांटा स्थित एक किराना स्टोर पर पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर सामान देने के लिए दुकान में पहुंचे और करीब 5 मिनट बाद जब वापस आए तो बाइक पर टंगा थेला गायब था। इसमें तकरीबन 55 हजार कीमत की सिगरेट रखी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा

घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला गया तो एक एक्टिवा से आए दो युवक सेल्समैन का बैग चोरी कर ले जाते साफ दिखाई दिए। इसका पता चलते ही पुलिस टीम CCTV खगालने में जुट गई और तकरीबन 7 किलोमीटर चोरों का पीछा करते हुए चोरों को शहीद गेट के पास जाकर धर दबोचा। पकड़े गए चोरों से पुलिस के द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब चोरों ने अपना नाम मोनू खान और राहुल दोहरे जो की दोनों ग्वालियर के सिकंदर कंपू गड्डे वाले मोहल्ला के रहने वाले बताए। पुलिस अब पकड़े गए चोरों से पूछताछ में जुट गई है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

ये भी पढ़ें: Singrauli News: कोयले के लिए हटाए जाएंगे 1 लाख से ज्यादा लोग, मिटने वाला है सिंगरौली का नामोनिशां!

Tags :
CCTV कैमरेcigarette bag theftGwalior newsgwalior theft newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstheft newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article