Gwalior Viral News: कलेक्ट्रेट में 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करना पड़ा भारी, प्रशासन ने थमाया नोटिस

Gwalior Viral News: ग्वालियर। सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में छोटे बच्चों से लेकर बड़े उम्र तक के लोगों को वीडियो बनाने का शौंक है। कई लोगों ने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया और इनकम भी कर रहे हैं।...
gwalior viral news  कलेक्ट्रेट में  टिप टिप बरसा पानी  पर डांस करना पड़ा भारी  प्रशासन ने थमाया नोटिस

Gwalior Viral News: ग्वालियर। सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में छोटे बच्चों से लेकर बड़े उम्र तक के लोगों को वीडियो बनाने का शौंक है। कई लोगों ने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया और इनकम भी कर रहे हैं। हालांकि, लोग रील्स के चक्कर में यह भी भूल जाते हैं कि वे किस जगह पर वीडियो शूट कर रहे हैं और उसका उन्हें क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है?

हाल ही में ग्वालियर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस वीडियो में एक लड़की ग्वालियर कलेक्ट्रेट परिसर में टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करती दिख रही है। (Gwalior Viral News)

लड़की ने इस वीडियो में काले रंग की साड़ी पहने हुए है। इस लड़की की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो प्रशासन भी हरकत में आ गया। साइबर सेल की तरफ से लड़की को नोटिस भेजा गया और उसे ऑफिस बुलाया गया। (Gwalior Viral News)

सोशोलॉजिस्ट ने की शिकायत

एक सोशोलॉजिस्ट ने शिकायत करते हुए कहा है कि ग्वालियर के हेरिटेज स्थलों पर नाचने वालों, गलत हरकतें और रील्स बनाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। (Gwalior Viral News)

बता दें कि लोग पहले किला, बैजाताल, इटेलियन गार्डन, डीबी, डीडी मॉल में डांस करते और रील्स बनाते दिखाई देते थे। अब ये लोग कलेक्ट्रेट तक पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े : Gautam Tatwal caste: मंत्री गौतम टेटवाल की जाति पर बवाल, इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, जानिए पूरा मामला

Tags :

.