मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Viral Video: 4 साल के बच्चे ने रोते हुए पिता से कहा, ‘पहले तुम दारू पीना छोड़ो फिर हम जाएंगे स्कूल’, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा पीछे चल रहे अपने पिता से कहते हुए दिख रहा है कि तुम शराब क्यों पीते हो, तुम शराब पीना बंद कर दो, हम स्कूल चले जाएंगे।
05:20 PM Feb 12, 2025 IST | Sunil Sharma

Gwalior Viral Video: ग्वालियर। शराब देश के लाखों-करोड़ों परिवारों को बर्बाद कर रही है। राजस्व के लालच मे सरकारें गांव-गांव शराब की दुकानें खोलती जा रही है। इस बुराई से समाज को बचाने के लिए सामाजिक संस्थाएं तमाम प्रयास कर रही हैं लेकिन अब बच्चे तक अपने पिता के शराब पीने की लत से इतने परेशान हो गए है कि वे भी खुलाकर अपनी बात अपने मासूम अंदाज मे कह रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा एक बच्चा अपने पिता की शराब पीने की लत के कारण स्कूल जाने से मना कर रहा है। वह रोते हुए कह रहा है कि वह ( पिता) शराब पीना बंद कर दे तब वह स्कूल जाएगा। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नन्हा बच्चा पिता को समझा रहा है

इस वायरल वीडियो (Gwalior Viral Video) मे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल ले जा रही है। बच्चा जोर जोर से रो रहा है और नहीं जाने की जिद कर रहा है। मां उसे समझाते और खींचते हुए स्कूल की तरफ ले जा रही है। बच्चा पीछे चल रहे अपने पिता से कहते हुए दिख रहा है कि तुम शराब क्यों पीते हो, तुम शराब पीना बंद कर दो, हम स्कूल चले जाएंगे। पीछे से उसके पिता की आवाज़ आ रही है जो कह रहा है, छोड़ देंगे, तुम स्कूल जाओ।

बच्चे की अपील ने किया असर, वीडियो हुआ वायरल

एक चार साल के बच्चे का शराब के खिलाफ मार्मिक आग्रह करता यह मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा अपने पिता की शराब पीने की लत से बहुत खफा नजर आ रहा है। यह वीडियो ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के सहारन गांव का बताया जा रहा है।

वीडियो की क्वालिटी काफी हल्की है जिस वजह से बच्चे का फेस ठीक से नहीं दिखाई दे रहा है। वीडियो (Gwalior Viral Video) को देखने के बाद ऐसा अनुभव होता है जैसे इसे आसपास के ही किसी व्यक्ति ने बनाया होगा जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Family Court: पत्नी को हर्जाना न देना पड़े इसलिए पति ने रचा षडयंत्र, खुलासा हुआ तो पुलिस पीछे लगी

MP Dharm Parivartan: बर्थडे पार्टी में किया धर्म परिवर्तन का प्रयास, विवाद बढ़ा तो झगड़े में सात लोगों को आई गंभीर चोटें

Gwalior Gangrape Case: गैंगरेप मामले में फरियादी मुकरी तो कोर्ट ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर दे दी सजा

Tags :
gwalior city newsgwalior local newsGwalior newsGwalior viral videoMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article