मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ग्वालियर में शादी समारोह में महिला ने खड़ा किया हंगामा, तलाक के बावजूद रुकवाने पहुंची पति की शादी

Gwalior Wedding Ceremony Dispute ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में जमकर हंगामा हो गया। ग्वालियर के नई सड़क पर स्थित एक धर्मशाला में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शादी रुकवाने पहुंची महिला ने दूल्हे को...
10:35 AM Feb 03, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Wedding Ceremony Dispute ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में जमकर हंगामा हो गया। ग्वालियर के नई सड़क पर स्थित एक धर्मशाला में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शादी रुकवाने पहुंची महिला ने दूल्हे को अपना पति बताकर बवाल खड़ा कर दिया। महिला का कहना था दूल्हा उसका पति है और उससे अभी तलाक भी नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर की एक धर्मशाला में ज़ब उपेंद्र सिंह परिहार की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान नेहा परिहार थाने पहुंची और उसने यह कहते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उपेंद्र उसका पति है और अभी दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी वह शादी कर रहा है अभी पुलिस कोई इसमें एक्शन ले पाती उससे पहले ही महिला शादी समारोह में भी जा धमकी और वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया।

तलाक के बावजूद पति की शादी रुकवाने पहुंची महिला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जब उपेंद्र सिंह से इस बारे में पूछताछ की गई तो उपेंद्र ने बताया कि अक्टूबर 2024 में ही उसका तलाक हो चुका है। उपेंद्र ने तलाक के दस्तावेज भी दिखाए। तलाक के कागजात देख पुलिस ने पूरा माजरा समझ लिया। इसके बाद पुलिस ने महिला को वहां से बैरंग लौटा दिया।

2012 में हुई थी शादी

पुलिस ने दूल्हे के द्वारा दस्तावेज दिखाए जाने के बाद बताया कि 25 नवंबर 2012 को इनका विवाह हुआ था। शादी के 13 साल बाद 16 अक्टूबर 2024 को इनका तलाक भी हो गया। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस ने महिला को समझाया और वहां से रवाना कर दिया, जिसके बाद शादी की रस्में शुरू हुई।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जापान से लौटते ही CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 12वीं टॉपर्स को मिलेगा ये खास तोहफा

ये भी पढ़ें: Viral Video Controversy: पूर्व राज्यसभा सांसद ने बागेश्वर धाम और ब्राह्मणों के बारे में की अभद्र टिप्पणी, वीडियो हुआ वायरल

Tags :
Gwalior Crime NewsGwalior PoliceGwalior Police ActionGwalior Wedding CeremonyGwalior Wedding Ceremony DisputeRuckus In Wedding Ceremonyग्वालियर पुलिसग्वालियर में शादी में हंगामाग्वालियर में शादी समारोह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article