मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ग्वालियर में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर मुरैना जिले में जलाई लाश, राजस्थान के चंबल नदी में फेंकी अस्थियां

Gwalior Woman Murder ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दियाा। रिश्तों का कत्ल करने वाले शख्स ने घर में ही पत्नी की हत्या करने के बाद घर...
12:38 PM Jan 03, 2025 IST | Suyash Sharma

Gwalior Woman Murder ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दियाा। रिश्तों का कत्ल करने वाले शख्स ने घर में ही पत्नी की हत्या करने के बाद घर से करीब 50 किलोमीटर दूर मुरैना जाकर उसके शव को जला दिया। इतने से भी उसका मन नहीं भरा, फिर सिरफिरे पति ने पत्नी की अस्थियों को राजस्थान में ले जाकर चंबल नदी में फेंक दिया, ताकि किसी के हाथ कोई सबूत न लगे।

पत्नी की लाश ठिकाना लगने के बाद थाने पहुंचा पति

इतना ही नहीं उसकी लाश को ठिकाने लगाने के बाद खुद ही ग्वालियर के थाटीपुर थाना पहुंच गया और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। सिरफिरे पति ने ऐसा इसलिए किया ताकि उसके रिश्तेदारों और पत्नी के मायके वालों को उसके ऊपर किसी भी तरह का कोई शक न हो। लेकिन, हत्या का पाप (Gwalior Woman Murder) वह ज्यादा देर तक नहीं छुप सका। हत्यारे के रिश्तेदारों को उसके ऊपर कुछ शक हुआ। पुलिस को भी पता चल गया और हत्या का भेद खुल गया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाला दीनू टैगोर एक निजी कंपनी में काम करता है। उसकी शादी कुछ समय पहले पुरानी छावनी निवासी चंचल जाटव से हुई थी। दीनू आदतन शराबी है। आए दिन घर में झगड़ा करता रहता था।  31 दिसंबर की रात दीनू ने शराब पीने के बाद फिर से झगड़ा किया और विवाद इतना बढ़ गया उसने अपनी पत्नी चंचल की हत्या कर दी। हत्या के बाद अपने इस पाप को छुपाने के लिए उसकी खुराफाती दिमाग में एक प्लान आया। उसने एक षड्यंत्र रच डाला। उसने कॉल करके एक एंबुलेंस को बुलाया। अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाते हुए रोते हुए अस्पताल की बात कहकर एंबुलेंस से निकल गया, जबकि पहले ही अपनी पत्नी कर चुका था।

लाश ठिकाना लगाने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट

अपनी पत्नी की बॉडी को एंबुलेंस में रखने के बाद वह अपने पैतृक गांव मुरैना की कैमराकला पहुंचा। यहां भी उसने अपने किसी भी रिश्तेदार को बिना बताए ही पत्नी की लाश को जला डाला। लाश जलाने के बाद (Gwalior Murder Case) उसकी अस्थियां और राख को चंबल में फेंक कर ग्वालियर वापस लौट आया। ग्वालियर आने के बाद थाटीपुर थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। आरोपी पतनि ने अपनी पत्नी चंचल के मायके वालों को भी यही जानकारी दी।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, एक महिला चंचल की हत्या (Gwalior Crime News) मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  चंचल के मरने की खबर जब चंचल की मायके वालों को लगी तो घबराते हुए ग्वालियर आए। जब उसके परिवार वालों ने दामाद (दीनू) से घटना के बारे में जानकारी चाही तो वह घबरा गया। इस बात पर चंचल के मायके वालों को शक हुआ, तब परिजनों ने थाने में इस घटना की जानकारी दी। पुलिस उस हत्यारे से हत्या के राज को उगलवाने के लिए फिर से चंबल नदी के उस स्पॉट पर पहुंची, जहां उसने पत्नी की अस्थियों को फेंका था। पुलिस की एक टीम लगातार उस जगह की सर्चिंग कर अस्थियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Constable Liquor Chicken Party: पुलिस वर्दी में ऑन ड्यूटी कांस्टेबल की दारू-चिकन पार्टी का वीडियो वायरल, लोगों को धमकाने का भी आरोप

ये भी पढ़ें: Constable Viral Video: पुलिसकर्मी पर पुष्पा 2 का चढ़ा खुमार, फिल्म के शेखावत के रोल में जमकर हो रहा वीडियो वायरल

Tags :
Crime in GwaliorGwalior Crime NewsGwalior Murder CaseGwalior Murder NewsGwalior Thatipur Police Station AreaGwalior Woman MurderGwalior woman murder caseGwalior Woman Murder Newsग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्रग्वालियर में क्राइमग्वालियर में पत्नी की हत्याग्वालियर में मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article