Haji Shahzad Ali Arrested: छतरपुर पथराव का मास्टर माइंड शहजाद अली गिरफ्तार, फ्रॉक पहन कर आया था अदालत
Haji Shahzad Ali Arrested: छतरपुर।छतरपुर में सिटी कोतवाली पथराव कांड के मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। छतरपुर पत्थरबाजी के मुख्य आरोपी बताए जा रहे शहजाद अली को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी जिला अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए ई रिक्शा पर सवार होकर जा रहा था, तभी पुलिस ने अपने सूचना तंत्र की मुखबीरी के आधार पर दल-बल के साथ उसे रिक्शा से उठा लिया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहजाद अली अदालत में फ्रॉक पहनकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा था। यहां से उसे सीधे कोतवाली लेकर आये जहां पर पहुंचे एसपी अगम जैन ने पथराव के मास्टर माइंड से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। गौरतलब है कि हाजी शहजाद अली के खिलाफ विदेश भागने के आशंका के मद्देनजर लुक आऊट सर्कुलर नोटिस जारी किया था और इसके पहले प्रशासन ने इसी हाजी की करोड़ों की कोठी पर बुलडोजर चलाकर खण्डहर में तब्दील कर दिया था।
पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही से दहशत में आये शहजाद अली आज कोर्ट में समर्पण कर अपने गुनाह छुपाना चाहता था लेकिन पुलिस ने उसकी इस चालाकी पर भी पानी फेरते हुए उसे अदालत के बाहर से उठाकर गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस अधिकारी इस बड़े घटनाक्रम के गुनाहगार से पूछताछ कर रही है।
छतरपुर सिटी कोतवाली पर हुए पथराव का मास्टर माइंड है शहजाद
आपको बता दें कि हाल ही महाराष्ट्र के एक संत द्वारा इस्लाम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद छतरपुर में हजारों मुस्लिम घरों में पत्र भेजकर मुस्लिमों को एक निश्चित दिन और समय पर सिटी कोतवाली पहुंचने और पुलिस को संत की गिरफ्तारी का ज्ञापन देने के लिए एकत्रित होने की अपील की गई थी। जब भीड़ कोतवाली थाने पहुंची तो भीड़ में शामिल लोगों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया।
इस पथराव में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। थाने में खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे। पुलिस जांच में पता चला कि इस पूरी साजिश के पीछे शहजाद अली का हाथ है। उसी ने सबके घर पत्र भिजवाए थे। इसके बाद भीड़ को भी उकसा कर पथराव करवाया गया था।
दस करोड़ की कोठी पर सरकार ने चलवा दिया बुलडोजर
छतरपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी के रुप में शहजाद का नाम सामने आने पर प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके सपनों के आशियाने को बुलडोजर चला कर नेस्तनाबूद करवा दिया था। कहा जाता है कि उसकी ध्वस्त की गई हवेली का काम 2017 से चल रहा था और अभी उसने गृह प्रवेश भी नहीं किया था। करीब 20 हजार स्क्वायर फीट एरिया में बनी इस हवेली को सजाने के लिए विदेशों से कीमती सामान लाया गया था। शहजाद (Haji Shahzad Ali Arrested) की हवेली के साथ ही उसके पार्षद भाई के घर को भी बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री पर भी चला चुका है गोली
शहजाद अली 90 के दशक में अपने पिता के साथ छतरपुर आया था। यहां उसने कई छोटे-मोटे कामों में हाथ डाला लेकिन ज्यादा इनकम नहीं होने की वजह से वह अपराधों की ओर मुड़ गया। धीरे-धीरे वह मुस्लिम समाज में भी अपनी पैठ जमाने लगा और कांग्रेस ज्वॉइन करके राजनीति में आ गया। वह जिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष भी रह चुका है जबकि उसका भाई जिला पार्षद है।
उसने एक मामले को लेकर 90 के दशक में ही तत्कालीन खजुराहो सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती पर भी गोली चलाई थी। हालांकि वह बच गई थी। इस मामले में शहजाद और उसके भाई को मुख्य आरोपी बनाकर गिरफ्तार भी किया गया था, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके अलावा भी उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनके बारे में भी छानबीन चल रही है।
यह भी पढ़ें:
Haji Shahzad Ali: कभी फुटपाथ पर कपड़े बेचता था शहजाद अली, BJP नेता पर गोली चलाकर पाई अटेंशन