Halloween Party Indore: 100 साल पुराने मेडिकल कॉलेज में हुई हेलोवीन पार्टी, भाजपा नेता हुए शामिल तो कांग्रेस ने साधा निशाना
Halloween Party Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पुरानी इमारत किंग एडवर्ड हाल में हुई हेलोवीन पार्टी और उसको बदरंग किए जाने को लेकर अब कांग्रेस ने भी मैदान संभाल लिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिंह यादव ने भाजपा नेताओं के इस पार्टी में शामिल होने पर कटाक्ष किया है।
कांग्रेस ने भाजपा के चाल-चरित्र पर की टिप्पणी
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा जो अभी वर्तमान में आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स अभियान चला रही है, उसे नाम बदल कर आई एम बीजेपी फ्यूचर घोस्ट फोर्स के नाम से चलाना चाहिए क्योंकि अब इस घटना के बाद भूतों के लिए बीजेपी का फ्यूचर और सदस्यता अभियान चलायेंगे। यादव का कहना है कि किंग एडवर्ड बिल्डिंग के सम्मान की धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी के चाल चरित्र चेहरे को बेनक़ाब कर दिया है। सोशल मीडिया पर Halloween Party Indore के अनेकों वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में भाजपा से संबंधित कई नेता मौजूद हैं। इन वीडियो की जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल इंदौर में पाश्चात्य संस्कृति को लेकर विभिन्न तरह के एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया लेकिन यह पार्टी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले बिल्डिंग में आयोजित की गई। बताया जा रहा है कि यह सेंट्रल इंडिया में मेडिकल छात्रों के लिए 100 वर्ष पहले निर्मित की गई बिल्डिंग है। फिलहाल यह काफी खस्ता हालत में है और यहां पर पार्टी का आयोजन हुआ। जहां पर यह पार्टी हुई थी वहां पर लिखा गया था ओ स्त्री कल आना सहित कई तरह के स्लोगन दीवारों पर लिखे गए थे जिसका शुद्धिकरण गंगाजल छिड़कने के बाद किया गया था। इस पूरे मामले में कुछ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के जुड़ने के कारण यह राजनीतिक स्तर पर खूब चर्चा में रहा।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर उतरे पार्टी के विरोध में
अंग्रेजों के जमाने से मेडिकल शिक्षण संस्था के लिए निर्माण की गई बिल्डिंग में हेलोवीन पार्टी (Halloween Party Indore) करने वाले लोगों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने शिक्षण संस्था में हुए इस तरह के कृत्य का विरोध करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस पूरी घटना की आलोचना करते हुए दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की। अब फिलहाल देखना होगा कि पुलिस वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर किस तरह से कार्रवाई करती है।
यह भी पढ़ें: