Hamidia Hospital: मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों को पीटा, 5 गिरफ्तार
Hamidia Hospital: भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक मरीज के मृत्यु के बाद उसके परिजनों द्वारा हंगामा मचाने तथा डॉक्टरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। हंगामे और मारपीट के चलते तीन डॉक्टर घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपियों को कंट्रोल किया और कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।
यह है पूरा मामला
अब तक मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के हमीदिया अस्पताल में शनिवार रात 12:30 बजे एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने आईसीयू में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। इस दौरान आईसीयू में 10 डॉक्टर स्टाफ, 10 मरीज और उनके साथ एक-एक अटेंडेंट मौजूद थे। करीब 40 हमलावरों ने मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर स्टाफ से मारपीट की। इसमें तीन डॉक्टर घायल हुए हैं जिनमें से एक डॉक्टर को सिर में गंभीर चोट आई है, उसे चार टांके लगाए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि कुछ हमलावरों के हाथों में हथियार भी थे। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पांच आरोपियों के हिरासत में लिया है।
डॉक्टरों ने बताई यह बात
बताया जा रहा है कि आईसीयू में हमलावरों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। इस दौरान वहां मौजूद अन्य डॉक्टर व स्टाफ भी पहुंचे लेकिन हमलावरों को काबू नहीं कर पाए। हंगामे और मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी और कोहेफिजा थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे तब मामले को काबू में कर पाए। आपको बता दें कि रात के वक्त मेडिसिन डिपार्टमेंट (Hamidia Hospital) के आईसीयू ब्लॉक की सुरक्षा में सिर्फ तीन सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इस संबंध में डॉक्टरों की ओर से एक शिकायती आवेदन भी थाने में दिया गया है। इस पूरी घटना को लेकर प्रभारी डीन डॉक्टर आरपी कौशल ने कहा कि बुजुर्ग मरीज की हालत गंभीर थी। उसे भर्ती किया गया परंतु इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर डॉक्टरों के साथ मारपीट की जा रही है जो चिंता का विषय है।
सुरक्षा को लेकर सवाल
झिरनिया निवासी डालीबाई को बेहोशी की हालत में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लाया गया था। मरीज को हाई बीपी और शुगर की समस्या थी। परिजन सूरज बंजारा की शिकायत पर 10 से 15 अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। सूरज ने बताया डॉक्टर पीएम के बाद शव देने का बोल रहे थे जबकि परिजन बिना पीएम के शव ले जाना चाहते थे।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने हमले पर कहा कि डॉक्टरों पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ डिप्टी सीएम, पुलिस कमिश्नर और प्रशासन को पत्र लिखा है। इनका आरोप है कि अस्पताल परिसर में रात के समय संदिग्ध लोग भी घूमते हैं। अस्पताल परिसर में अज्ञात लोगों को एंट्री ना दिया जाए।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Rewa City Hospital: डिलीवरी के बाद अस्पताल में 5 महिलाएं अचेत, परिजनों ने लगाया स्टाफ पर आरोप
Khajuraho Civil Hospital: खजुराहो और गढ़ा बागेश्वर धाम को मिली बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ