मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Harda Crime News: 4 लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह में शामिल थे मां-बाप और मुंह बोले मामा

Harda Crime News: हरदा। आजकल सबसे ज्यादा अगर सतर्क रहने की जरूरत बदमाशों, ठगों से है। ठग आपके घर में किस रूप में आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले से सामने आया है।...
02:50 PM Aug 05, 2024 IST | MP First

Harda Crime News: हरदा। आजकल सबसे ज्यादा अगर सतर्क रहने की जरूरत बदमाशों, ठगों से है। ठग आपके घर में किस रूप में आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले से सामने आया है। यहां पर एक महिला ने 4 शादियां कर दूल्हे सहित पूरे परिवारों को चूना लगाया है। अब इस लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?:

हर माता-पिता का सपना होता है कि उसके लड़के की शादी बड़े ही धूमधाम से हो। उसके बेटा भी घोड़ी पर चढ़े और घर में अच्छी सी बहू आए। इसी तरह के सपने संजोए हरदा के पांडेय परिवार ने भी बेटे के लिए कई दिनों से बहू की तलाश में थे। आखिरकार उनके लिए एक परिवार मिल ही गया, जिससे शादी की बात हुई। हरदा के अजय और खातेगांव की अनिता दुबे की बड़े ही धूमधाम से 24 जून को गायत्री मंदिर में शादी हुई। पांडेय परिवार भी काफी खुश था क्योंकि घर में बहू जो आने वाली थी।

कैश और गहने लेकर फरार:

लड़के पक्ष ने तय शर्तों के अनुसार दुल्हन को 1 लाख रूपए नगद और 90 हजार के गहने दिए। शादी संपन्न हो गई और शादी के दिन ही लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के साथ मिलकर प्लान को अंजाम देना स्टार्ट किया। दुल्हन ने शादी के दिन ही मासिक धर्म का बहाना बनाकर दूल्हे और परिवार वालों से दूरी बना ली।

30 जून को लुटेरी दुल्हन ने नाश्ता का बहाना बनाकर अपने मुंह बोले मामा रामभरोसे जाट के साथ फुर्र हो गई। बता दें कि गिरोह का मास्टर माइंड उसका मु्ंह बोला मामा ही है, जो लुटेरी दुल्हन का रिश्ता तय कराता है। इस गिरोह ने विभिन्न इलाकों में घटना को अंजाम दिया।

जांच में जुटी पुलिस:

जब काफी देर तक बहू की कोई जानकारी नहीं लगी तो परिवार वालों को चिंता सताने लगी। इसके बाद जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो उनकी चिंता शक में बदल गई। घर में रखे गहने और रूपए गायब होने से उनका शक अब सच में बदल गया कि उनके साथ धोखा हुआ है। दूल्हा सहित पूरा परिवार सदमें में आ गया।

परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने विशेष टीम का गठन कर लुटेरी दुल्हन की जांच शुरू की। आखिरकार आज गिरोह का पर्दाफाश हो गया। लुटेरी दुल्हन गिरोह ने 4 लोगों को और शादी का झांसा देने की बात भी स्वीकार की। इस पूरे कांड में महिला के मां-बाप भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Threat: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, अचलेश्वर मंदिर की दान पेटी से मिला लेटर

यह भी पढ़ें: Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :
Crime NewsHarda Crime Newsharda newsLatest NewsLuteri DulhanMP newsMP police actionViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article