मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Harda Dalit Assaulted: हरदा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर दलित युवक के साथ मारपीट

Harda Dalit Assaulted हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पेट्रोल भरने की बात पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर दलित युवक के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट की घटना (...
08:32 AM Oct 06, 2024 IST | MP First

Harda Dalit Assaulted हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पेट्रोल भरने की बात पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर दलित युवक के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट की घटना ( Dalit Youth Beaten at Petrol Pump in Harda) पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में  कैद हो गई है। इस पूरे मामले में हरदा सिटी कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है।

पेट्रोल पंप पर दलित युवक के साथ मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरदा के राठी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एवं मैनेजर के साथ में पेट्रोल डालने के बाद बदमाशों ने मारपीट (Harda Dalit Assaulted) की घटना को अंजाम दिया। वहीं, घटना के बाद पीड़ित ने अजाक थाने में पहुंचकर पूरे मामले को लेकर शिकायत  दर्ज करवाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

वहीं, मीडिया से बात करते हुए पीड़ित दलित व्यक्ति ने बताया, "शाम 7 बजे के करीब पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आए युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट (Harda Crime News) की। डीजल लेने के दौरान ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के चलते विवाद शुरू हुआ। इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने मारपीट शुरू कर दी।"

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, हरदा सिटी कोतवाली टीआई प्रहलाद सिंह मोस्कोल ने मामले की पुष्टि (Harda Dalit Assaulted) करते हुए कहा कि पहले तो दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था। बाद में दलित पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Army Base Workshop: आर्मी बेस वर्कशॉप में कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का 2 टन वजनी पार्ट, कर्मचारी की मौत

ये भी पढ़ें: Guna Fight News: होटल में दो युवकों के बीच चले लात-घूंसे, एक ने दूसरे का कान काटकर खाया!

Tags :
Crime in HardaDalit in HardaDalit youth beaten at petrol pumpHarda Crime NewsHarda Dalit AssaultedHarda Latest Newsharda newsHarda Policemadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newspetrol pump in Harda

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article