Barwani News: पलसूद गर्ल्स हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग! खाना खाने के बाद कई छात्राएं हुईं बीमार, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
Barwani News: बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी के पलसूद जनजाति सीनियर गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओँ की अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। इन छात्राओं को पेट-दर्द, उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8 छात्राओं को जिला अस्पताल किया रैफर
जिले के पलसूद जिला शासकीय जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास में रात को अचानक कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद छात्राओं को तुरंत नजदीकी उपला स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से कुछ छात्राओं को पलसूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जबकि 8 छात्राओं को गंभीर बीमार होने के चलते बड़वानी जिला अस्पताल रैफर करना पड़ा।
रात को खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
बड़वानी जिला अस्पताल के ICU में इलाज के लिए भर्ती कराई गईं छात्राओं के परिजनों का कहना है कि छात्रावास में कक्षा 9 से 12वीं तक की 50 छात्राएं रहती हैं। गुरुवार रात को छात्राओं ने खाना खाया था। सभी ने खाने में दाल- चावल और सब्जी खाई थी। इसके बाद छात्राओं को उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।(Barwani News)
छात्रावास अधीक्षक ने पालकों को दी सूचना
छात्रावास अधीक्षक की ओर से छात्राओं के परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद छात्राओं का उपला गांव के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद परिजन छात्राओं को घर ले गए। मगर कुछ देर बाद फिर तबीयत बिगड़ने पर छात्राओं को पलसूद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से 8 छात्राओं को तबीयत में सुधार नहीं होने पर एंबुलेंस की मदद से बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया।
छात्राओं की तबीयत फिलहाल ठीक
बड़वानी जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. अनीता सिंगारे ने बताया कि पलसूद के कन्या छात्रावास की करीब आठ छात्राओं को बीती रात जिला अस्पताल रेफर किया गया था। छात्राओं को उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी। छात्राओं का ICU में उपचार जारी है। फिलहाल छात्राओं की तबीयत ठीक है।
यह भी पढ़ें : Seed company corruption: कांग्रेस ने बीज कंपनी में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर लगाया मिलीभगत का
यह भी पढ़ें : Umaria Drunk Teacher: ऐसे कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य, नशे में धुत शराब की बोतल के साथ क्लास में