Heart Attack In Train: चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने सीपीआर देकर बचाई जान
Heart Attack In Train:- जबलपुर। शहर में गाड़ी अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) आने पर बेहोश हो गया। यात्री को हार्ट अटैक आते ही वह बेहोश हो गया। इससे कोच में अफरातफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना गाड़ी में टिकट जांच कर रहे छपरा के उप मुख्य टिकट निरीक्षकों राजीव कुमार एवं मनमोहन कुमार को अन्य यात्रियों के जरिए मिली तो उन्होंने बगैर देर किए यात्री को (Cardio Pulmonary Resuscitation) कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया अपनाकर यात्री को होश में ले आए।
छपरा स्टेशन में हेल्थ यूनिट ने अटेंड किया
आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान मुसाफिर को हार्ट अटैक आने की जानकारी टीटीई द्वारा छपरा स्वास्थ्य यूनिट के डॉक्टर को तुरंत अटेन्ड करने के लिए सूचना दी गई। लगातार CPR देने और कृत्रिम श्वसन देने पर होश में आए यात्री ने अपनी आंखें खोली और बेहतर महसूस करने लगा। वहीं जब आमृपाली एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन पर पहुंचते ही हेल्थ यूनिट छपरा के डॉक्टर ने अटेन्ड किया।
ट्रेन में ड्यूटी कर रहे दोनों टीटीई राजीव कुमार एवं मनमोहन कुमार को कर्मयोगी प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा एवं कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया के तहत ट्रेनिंग दी गई थी। इससे वह समय पर CPR देकर यात्री की जान बचा पाने में कामयाब रहे। इसके लिए यात्री ने रेलवे कर्मचारियों की सहायता एवं मेडिकल ज्ञान की सराहना की। उसके सहयात्रियों ने भी रेलवे कर्मचारियों को हृदय से आभार प्रकट किया।
‘कर्मयोगी मॉड्यूल’ आपात स्थिति में जीवन रक्षक
रेलवे प्रशासन अपने कर्मचारियों को नित नए-नए तरीकों से प्रशिक्षित कर अपने उपभोक्ताओं विशेषकर रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों को यात्री सेवा कार्यों में निपुण बनाने के साथ ही कार्य क्षमताओं को विकसित करने हेतु कर्मयोगी मॉड्यूल में प्रशिक्षित किया। रेल प्रशासन द्वारा रेल कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल’ के माध्यम से इस पाठ्यक्रम से निश्चय ही कर्मचारियों के कार्य क्षमता में सुधार हो रहा है। रेल उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में उत्कृष्टता आ रही है।
यह भी पढ़ें: