Heavy rain Alert in MP: कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

Heavy rain Alert in MP भोपाल: मध्य प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में रविवार, 14 जुलाई को जमकर बारिश हुई। सागर, उज्जैन, बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीहोर, शाजापुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के चलते कई इलाकों जलजमाव की स्थिति...
heavy rain alert in mp  कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी  आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

Heavy rain Alert in MP भोपाल: मध्य प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में रविवार, 14 जुलाई को जमकर बारिश हुई। सागर, उज्जैन, बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीहोर, शाजापुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के चलते कई इलाकों जलजमाव की स्थिति बन गई है। सागर में सबसे अधिक 44 MM बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज ( सोमवार, 15 जुलाई) प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ अब नीचे आने लगा है। इस वजह से प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है। देवास, पश्चिमी सीहोर और छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना है। गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इस वजह से इंदौर, उज्जैन, खंडवा देवास और बुरहानपुर में भी भारी बारिश होने की संभावना बन रही है।

इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने इन क्षेत्र के लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़, शहडोल, उमरिया, सागर, दमोह, नर्मदापुरम, राजगढ़, सीधी, मैहर, कटनी, सिंगरौली, अमरकंटक, अनूपपुर और पचमढ़ी में देर रात आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

प्रदेश में औसत से कम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि, इस साल प्रदेश में अभी सामान्य से कम बारिश हो रही है। प्रदेश में वर्तमान में बड़ा मानसून तंत्र एक्टिव नहीं है और अभी मानसून ट्रफ लाइन ऊपर की तरफ उत्तर प्रदेश में शिफ्ट हो गई है। इस वजह से अभी प्रदेश में तेज बारिश नहीं हो रही है। प्रदेश में अब तक औसत से 5 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: Burhanpur : केले का तना कैसे लाया 600 महिलाओं के जीवन में खुशहाली ? पैसों के साथ मिली वाहवाही

ये भी पढ़ें: Gwalior : ग्वालियर में सातवीं क्लास के स्टूडेंट के साथ कुकर्म, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Tags :

.