मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Heavy Rain Alert in MP भोपाल: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में भारी बारिश और तेज आंधी को लेकर रेड अलर्ट (Red...
08:42 AM Aug 26, 2024 IST | MP First

Heavy Rain Alert in MP भोपाल: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में भारी बारिश और तेज आंधी को लेकर रेड अलर्ट (Red and Orange alert in MP) जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में आज अतिवृष्टि ( अधिक बारिश) होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा (MP Weather Forecast) चल सकती है। इसके अलावा दक्षिण राजस्थान में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, विदिशा, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खरगोन, राजगढ़, खंडवा, धार, आगर मालवा, शाजापुर, झाबुआ, सीहोर, अलीराजपुर और बड़वानी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

30 अगस्त तक मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग के अनुसार, 30 अगस्त तक देश के कई राज्यों में बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में 30 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त को रात 11:30 बजे गहरा दबाव क्षेत्र राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से करीब 70 KM दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। इस वजह से राजस्थान और गुजरात का मौसम प्रभावित रहने वाला है। यह दबाव 29 अगस्त तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों में पहुंचेगा। ऐसे में 30 अगस्त तक मौसम खराब रह सकता है।

खरगोन में SDRF की टीम ने नाले में फंसे व्यक्ति को बचाया

प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ खरगोन में भी भारी बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के चलते रविवार देर शाम एक व्यक्ति देवपिपल्या गांव के पास नाले में फंस गया। बारिश के चलते नाले में व्यक्ति के फंसने की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश शास्त्रीय ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू किया।

भिंड में आकाशीय बिजली गिरने से उजड़ा आशियाना

भिंड जिले के बिल्हौरा ग्राम पंचायत के मजरा मुगाराम के पुरा में सुबह तेज बारिश और गरज-चमक की वजह (Lightning in Bhind) से एक मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। जब छत गिरी उस वक्त नाथू बघेल का परिवार दूसरे कमरे में मौजूद था। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि छत गिरने से परिवार को भारी नुकसान हुआ है। भिंड जिले में 24 घंटे में करीब तीन से चार घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, लगातार बारिश की चलते किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Betul News: गर्भवती को खटिया पर लेकर आधा किलोमीटर तक चले परिजन, अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में हुई डिलीवरी

ये भी पढ़ें: Shivpuri News: उफान मारती नदी की पुलिया से ड्राइवर ने निकाली बस, सवारियों की हलक में अटकी जान

Tags :
Flood in KhargoneFlood in MPFlood in RajgarhFlood in VidishaHeavy Rain Alert in MPimdIMD alert for MPLightning in Bhindmadhya pradeshmp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsMP weather forecastMP Weather UpdateOrange AlertOrange Alert in MPRed AlertRed Alert in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article