मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Heavy Rain in Bhind: भिंड में तेज बारिश से बिगड़े हालात, एक साधु तथा कई जानवरों की मौत, अस्पताल में भी भरा पानी

Heavy Rain in Bhind: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पिछले 14 घंटों से लगातार जारी बारिश जिले में कहर बरसा रही है। यहां पर गांव, शहर की गलियां और मकान जलमग्न दिखाई दे रहे हैं। जिले में लगातार...
05:22 PM Sep 18, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Heavy Rain in Bhind: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पिछले 14 घंटों से लगातार जारी बारिश जिले में कहर बरसा रही है। यहां पर गांव, शहर की गलियां और मकान जलमग्न दिखाई दे रहे हैं। जिले में लगातार बारिश के चलते कई जगहों से नुकसान होने की भी खबरें आ रही हैं। ऐसे ही एक हादसे में भिंड जिले के अटेर में नावली वृंदावन के जंगल में स्थित पागल बाबा आश्रम की दीवार गिरने से संत छविराम दास एवं 3 गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य में जुट गई हैं।

दीवार गिरने से 3 बकरियों की हुई मौत

इसी प्रकार भिंड के जामपुरा गांव से भी एक दीवार गिरने की खबर आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के चलते जामपुरा गांव में एक दीवार गिर गई जिसमें एक किसान हरवंश सिंह की तीन बकरियों की मौत हो गई, जबकि दो बकरियां घायल हुई हैं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर आसपास रहने वाले ग्रामीण पहुंचे जिन्होंने दीवार के मलबे से बकरियों को निकाला।

दबोह अस्पताल में भी भरा पानी

जिले के लहार क्षेत्र के दबोह शासकीय अस्पताल में भी लगातार बारिश होने से हालत बिगड़ गए। पूरे अस्पताल परिसर एवं वार्डों में भी पानी भर गया, जिसकी वजह से स्टाफ एवं मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में बने घरों में भी हालात बहुत विकट हो चुके हैं, पानी में डूबने की वजह से काफी सामान खराब होने की भी खबरें हैं।

मौसम विभाग ने दी अगले 24 घटों तक बारिश की चेतावनी

तेज बारिश के चलते जिले के सैकड़ों गांवों में बिजली सप्लाई भी ठप्प हो गई, जिससे लोगों की रोजमर्रा दिनचर्या वाले कार्य भी प्रभावित हुए है। भारतीय मौसम विभाग ने अभी भी भिंड जिले में अगले 24 घंटों तक तेज मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही सिद्ध होती हैं तो जिले में हालात बहुत ज्यादा बिगड़ जाएंगे और अनगिनत कच्चे और जर्जर मकानों के गिरने से जान और माल का नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश प्रचंड, अभी जमकर बरसेंगे बदरा, रेड अलर्ट जारी

Morena Flood: बाढ़ से घिरे मंदिर में फंसा साधु, बचाने के लिए टीम पहुंची तो बोला, “मैं कहीं नहीं जाऊंगा, अखंड ज्योति जला रहा हूं”

Tags :
bhind floodBhind NewsHeavy Rain in BhindHeavy Rain in MPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP FloodMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article