Heavy Rain in MP: लगातार बढ़ रहा बांधों का जलस्तर, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
Heavy Rain in MP भोपाल: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश के चलते नदी, नाले और बांध उफान पर हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं, भारी बारिश को लेकर कई जिलों में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में एक बार फिर से बारिश की संभावना बन रही है। शहडोल, उमरिया, बांधवगढ़ और बाणसागर बांध में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना बन रही है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बैतूल, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, विदिशा, झाबुआ, नरसिंहपुर, जबलपुर, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, शिवपुरी, सीहोर, देवास और मंदसौर समेत कई क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में औसत से अधिक बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जून 2024 से 8 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 18 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 645.2 MM बारिश दर्ज की गई है। एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने के साथ ही मानसून सीजन में और बारिश होने की संभावना है।
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नर्मदा नदी उफान पर होने के चलते राजघाट का पुराना पुल जलमग्न हो गया है। वहीं, मंदिर और दुकानों तक पानी पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने के चलते प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नर्मदा कछार के ग्रामीण इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल नर्मदा नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है।
नर्मदा में भारी बारिश का अलर्ट
जलस्तर बढ़ने के चलते इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर बांध (Water level in Omkareshwar dam) के 17 गेट खोले गए हैं। बांध से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, इंदिरा सागर बांध के भी 12 गेट खोले गए हैं। इंदिरा सागर से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर बढ़ने के चलते ओंकारेश्वर के कई घाट जलमग्न हो गए हैं। दरअसल, सरदार सरोवर बांध के कैचमेंट एरिया में बड़वानी जिले के नर्मदा कछार के ग्रामीण इलाके आते हैं।
ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए
ओंकारेश्वर बांध में जलस्तर बढ़ने पर एसडीएम प्रताप अगस्या और थाना प्रभारी बड़वाह बलराम सिंह राठौर तट किनारे पहुंचे और तट का निरिक्षण कर नाविकों, एसडीआरएफ की टीम और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी नर्मदा का जलस्तर और बढ़ने वाला है। खतरे के निशान पार होने पर एनएचएआई की अनुमति लेकर मोटक्का पुल पर से ट्रैफिक रोका जाएगा।
ये भी पढ़ें: Vyapam Scam Update: व्यापम घोटाले के नटवर लाल संतोष मीणा की अग्रिम जमानत की अर्जी हुई खारिज
ये भी पढ़ें: Javed Akhtar Haveli: ढहाई जाएगी जावेद अख्तर की पुश्तैनी हवेली, यही बीता था उनका बचपन