Heavy Rain in MP: लगातार भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, कई जगहों पर प्रशासन अलर्ट पर, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी-घोषित
Heavy Rain in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार जारी भारी बारिश के चलते राज्य में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। राज्य के अधिकतर बांधों में पानी ओवरफ्लो हो रहा है जिसके चलते उनके गेट खोलने की नौबत आ चुकी है। नदी-नालों में भी पानी उफान पर है जिसके कारण सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। दमोह, राजगढ़ सहित कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain in MP) के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
एमपी-यूपी के बीच सड़क संपर्क टूटा
दतिया जिले में 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश से भांडेर और मोठ को जोड़ने वाला छोटा पुल डुवा बारिश का पानी अधिक होने से बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच संपर्क टूट गया है। अब प्रशासन द्वारा बेरिकेड लगाए जाने के बाद अब यूपी जाने के लिए 40 किलोमीटर का राउंड लगाकर जाना होगा।
भोपाल में बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा, खोले भदभदा और कालियासोत बांध के गेट
राज्य की राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश का दौर जारी है। यहां पर लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश हो रही है जिसके चलते बड़े तालाब का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने से भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से आम जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो रहा है।
छतरपुर में पूरा गांव बाढ़ की चपेट में, SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 40 को बचाया
स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छतरपुर में हालात बहुत ही विकट हो चुके हैं। विशेषकर बम्होरी गांव के निचले हिस्सों में पानी घुस गया है जिसके चलते ग्रामीणों के मकान पानी में डूब चुके हैं। कुंदा नाला में बाढ़ आ जाने से ग्रामीणों के मकान डूब गए थे जिसकी वजह से करीब 50 से अधिक ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंस गए थे।
उन्हें बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस अधिकारी और SDRF की टीमें पहुंच चुकी हैं और बाढ़ के पानी में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर SDERF की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर खबर लिखे जाने तक 40 लोगो को सकुशल निकाल लिया था। ये सभी बकस्वाहा तहसील के बम्होरी गांव में बाढ़ का पानी आ जाने से बाढ़ में फंस गए थे। साथ ही छतरपुर में धसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से सलैया गांव के दो ग्रामीण पानी में फंस गए हैं। पानी के तेज बहाव के बीच वे टापू पर 3 घंटे से फंसे हुए हैं। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ही जिला प्रशासन को दी है।
दमोह जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर में भारी बारिश से जल भराव के हालात बन गए। जल निकासी की अभाव में बारिश का पानी बांदकपुर पुलिस चौकी और अस्पताल सहित बाजार की दुकानों और कई घरों में भर गया। मुख्य मार्ग और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। बाढ़ का पानी अस्पताल में भरने के कारण अस्पताल आने-जाने वाले कई मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा यहां प्रसव के लिए आई गर्भवती महिलाओं को भी बमुश्किल अस्पताल के बाहर निकाला गया है।
बांदकपुर अस्पताल में फंसी गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू कर निकाला
दमोह जिले के बांदकपुर में चारों ओर पानी भर जाने से अस्पताल परिसर में भी पानी भर गया। जिससे अस्पताल में भर्ती महिलाओं को समस्या हो गई। जिला अस्पताल से दो महिलाओं को घर छोड़ने के लिए बांदकपुर अस्पताल एसडीईआरएफ की टीम के द्वारा नाव के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। साथ ही कलेक्टर के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन के नेतृत्व में 108 और जननी वाहन पहुंचा और महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा आरआई-पटवारी और ग्राम के युवाओं ने महिलाओं का रेस्क्यू किया।
दमोह में प्रशासन हाई अलर्ट पर, हेल्पलाईन नंबर जारी किए
दमोह में भारी बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में ही 7 इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। बहुत सी जगहों पर जलभराव होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जिले के हालात देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूल, कॉलेज तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी अधिकारी रात से ही फील्ड में हैं। जनता को भी नदियों के किनारे और जलभराव क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने बारिश रूकने के बाद फसलों तथा अन्य नुकसान का सर्वे कराने की भी घोषणा की है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने स्थानीय हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो 24 घंटे काम करेंगे।
गणपति भी हुए जलमग्न
भारी बारिश के चलते दमोह जिले के हटा में सुनार नदी उफान पर है, जिससे बाढ़ का पानी नवघाट तक पहुंच गया है। इसकी वजह से यहां पर विराजमान गणपति प्रतिमा भी जलमग्न हो गई है। सुरक्षा व्यस्था के लिहाज से कार्यक्रम आयोजित करने वाली बिहारी जी सेवा समिति ने सभी जरूरी उपाय बरतते हुए पंडाल खोलकर आवश्यक सामग्री को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। बारिश (Flood in MP) के कारण यहां गणेशोत्सव का आनंद भी फीका पड़ गया है।
जबलपुर में नर्मदा का जलस्तर 10 से 12 फीट तक बढ़ा, रेड अलर्ट जारी
जबलपुर जिला और बरगी बांध कैचमेंट एरिया डिंडौरी एवं मंडला जिलों में बीते कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर के रानी अवंती बाई सागर परियोजना के तहत बने बरगी बांध कैचमेंट एरिया में तेज बारिश का असर बरगी बांध में तेजी से बढ़ते जलस्तर के साथ देखा जा रहा है।
बरगी बांध के 17 गेट खोले, नर्मदा तटों से जुड़े जिलो में अलर्ट जारी
बांध प्रबंधन ने बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिये 17 गेटों को 3.15 मीटर उंचाई तक खोल दिये है, जिससे बांध से 4 हजार 300 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के 17 गेट खुलने से नर्मदा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। जबलपुर, नरसिंहपुर, होगाशंबाद सहित नर्मदा तट से संबंधित जिलो में बांध प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया। नर्मदा तटों पर बांध के 17 गेट खुलने से 10 से 12 फीट तक जल स्तर बढ़ गया है। इसके लिये आम लोगों को नर्मदा तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
राजगढ़ जिले में भी मोहनपुरा डैम के 10 गेट खोले, स्कूलों में छुट्टी
राज्य के राजगढ़ जिले में सोमवार रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के द्वारा जिले में आगामी 24 घंटे के अंदर जिले में भारी बारिश (Heavy Rain in MP) की चेतावनी जारी की है। जिले में लगातार हुई बारिश के कारण मोहनपुरा डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण 10 गेट खोल दिए गए है। जिसके चलते नेवज नदी उफान पर आ गई है। वहीं तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। इधर तेज बारिश के कारण राजगढ़ कलेक्टर के द्वारा मंगलवार सुबह नर्सरी से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसका आदेश भी जारी किया है।
ग्वालियर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड
मंगलवार शाम से हो रही रिमझिम वर्षा ने ग्वालियर में पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पर तिगरा डैब लबालब हो चुका है। जलस्तर अत्यधिक ज्यादा होने के कारण बांध के सभी सात गेट खोले जा चुके हैं। यहां से पानी की शिफ्टिंग लगातार जारी है। यहां पर फिलहाल बाढ़ के हालात नहीं है फिर भी प्रशासन मुस्तैदी से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मौसम विभाग ने 12 और 13 सितंबर को पूरे चंबल संभाग में भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:
MP Heavy Rain Alert: भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, कई बांधों के गेट खोले गए
Train Cancelled List: सितंबर-अक्टूबर में रद्द हुईं 58 ट्रेनें, 18 के रूट चेंज, यहां देखें पूरी लिस्ट