Heavy Rain in MP: एमपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नाले उफान पर, बांधों के गेट खोले

Heavy Rain in MP: भोपाल। राज्य में इस वर्ष मानसून के मौसम में औसतन से ज्यादा बारिश हो रही है। राज्य में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ...
heavy rain in mp  एमपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही  नदी नाले उफान पर  बांधों के गेट खोले

Heavy Rain in MP: भोपाल। राज्य में इस वर्ष मानसून के मौसम में औसतन से ज्यादा बारिश हो रही है। राज्य में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर हैं, बांधों पर चादर (Heavy Rain in MP) चल रही है जिसकी वजह से बांधों के गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। कई जगहों पर रेल पटरी जलमग्न होने के कारण ट्रेनों का आवागमन भी रुक गया है।

शहडोल में लगातार 8 घंटे से हो रही है बारिश

शहडोल संभाग में पिछले 8 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते संभाग के उमरिया, अनूपपुर, शहडोल जिला प्रभावित हुए हैं। यदि अकेले शहडोल की बात करें तो बारिश से न केवल लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है बल्कि इस बारिश से शहर जलमग्न हो गया। अत्यधिक बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया, कई नदी नाले उफान पर हैं। मुड़ना नदी भी उफान पर होने के कारण शहडोल-उमरिया, कटनी-जबलपुर मार्ग प्रभावित हुआ है।

Flood in MP

इस भीषण बारिश के चलते शहडोल रेलवे स्टेशन में पानी भर गया और रेल पटरियां जलमग्न हो गई हैं, जिसके चलते कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। शहडोल से नागपुर जाने वाली ट्रेन सहित अन्य यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है।अभी भी बारिश का दौर जारी है जिसकी वजह से निचले जगहों पर जल भराव के चलते कई मकानों में पानी भर गया, जिससे कच्चे मकान गिरने की भी जानकारी आ रही है। शहडोल के इतिहास में पहली बार बारिश ने इतनी तबाही मचाई है ।

Heavy rain in MP

जबलपुर में बांध के 9 गेट खोलें

जिले में तेज बारिश के चलते जबलपुर स्थित बरगी बांध का जलस्तर भी 422.65m पहुंच चुका है। बांध की क्षमता 3159 mcm है जिसमें से यह अब तक 99% भर चुका है। बांध मे अब तक पानी की आवक 2300cumec हो चुकी है, जिससे अभी 9 गेट 1.16m खोले गए हैं और 1587 cumec जल की निकासी की जा रही है। अभी भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जल की निकासी को आज दोपहर 12 बजे 1587 Cumec से बढ़ाकर 2802 Cumec किया जायेगा, इसके लिए बांध के 9 गेट 2.05 m तक खोले जायेंगे। इससे नर्मदा तटों पर 5 से 6 फुट जलस्तर की बढ़ोतरी होगी। आम जनता से भी घाटों तथा नदी-नालों से दूर रहने का अनुरोध किया जा रहा है।

heavy rain in umariya

उमरिया में पानी ने किया खतरे के निशान को पार

राज्य के उमरिया संभाग में भी तेज बारिश के चलते हाल-बेहाल हो चुके हैं। देर रात यहां पर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जूही ला नदी में बने बांध (Heavy Rain in MP) के 6 गेट खोले गए है। मंथरा डैम में भी पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। कई जगहों पर तेज बारिश और भूस्खलन के चलते घुनघुटी रेलवे ट्रैक के पास रेलवे ट्रैक में चट्टान आ जाने के कारण ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हो गया। रेलवे प्रशासन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही ट्रैक पर पड़े मलबे को साफ कर ट्रेनें चालू कर दी जाएंगी।

heavy rain in umariya

देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते शहडोल उमरिया हाईवे में पानी भर जाने के काऱण वाहनों के चलने में भी दिक्कतें आ रही हैं। आसपास की नदियां उफान पर होने के कारण शाहपुरा का रास्ता भी बंद हो चुका है। साथ ही उमरिया के करीब आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया है जिसके चलते रहवासियों को दिक्कतें हो रही है। जिला मुख्यालय से भी कई गांवों का संपर्क टूट चुका है।

यह भी पढ़ें:

Heavy Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश में आज आसमान से बरसेगी आफत! भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

Heavy Rain in Bhind: 21 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिले लापता रेस्क्यू जवान, ग्रामीणों की पुलिस से झड़प

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी

Tags :

.