Heavy Rainfall Alert in MP: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते नदियों में बाढ़ के हालात, बांधों के गेट भी खोले
Heavy Rainfall Alert in MP: इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन रहे हैं। भारी वर्षा के चलते राज्य में नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। पानी की भारी आवक के चलते बांध भी ओवरफ्लो हो रहे हैं जिसकी वजह से शुक्रवार सुबह 6 अलग-अलग बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से नदी की तरफ न जाने की अपील की है।
मौसम विभाग ने दी आगे भी भारी वर्षा की चेतावनी
राज्य में पहले से खराब हालातों के बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि इस बार प्रदेश में औसतन से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। राज्य में 21 जून को मानसून ने प्रवेश किया था, इसके बाद लगातार बारिश के चलते मात्र 40 दिनों में ही सीजन की आधी से अधिक बारिश बरस चुकी है जबकि अभी भी अगस्त और सितंबर के महीने बचे हुए हैं।
नर्मदा और बेतवा नदी में भी बाढ़ के हालात
नदियों में बारिश के कारण जलस्तर में जबरदस्त वृद्धि हुई है जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को नदियों के किनारे जाने से मना किया है। नर्मदा और बेतवा नदी उफान पर है। इनसे जुड़े बांधों में भी पानी के ओवरफ्लो के कारण गेट खोले जाने की तैयारी की जा रही है। राज्य के अधिकांश बांधों में भी चादर चल रही है जिसके चलते उनके गेट खोले जाने की तैयारी की जा रही है।
बरगी बांध से जल्द बढ़ाई जा सकती है जल निकासी की मात्रा
जबलपुर बरगी बांध कैचमेंट एरिया मंडला, डिंडौरी एवं जबलपुर में बीते कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से बरगी बांध का जलस्तर बढ़ा हुआ है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुये सोमवार 29 जुलाई को बांध के 21 में से 7 गेट खोले गये थे, जिनकी औसत उंचाई बढ़ाने या गेटों की संख्या बढ़ाकर जल निकासी की मात्रा कभी भी बढ़ाई जा सकती है। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने और नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के मुताबिक पिछले विगत 3 दिन में बांध के कैचमेंट एरिया में 73.46 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण शुक्रवार 2 अगस्त की सुबह 10 बजे बरगी बांध का जलस्तर 420.20 मीटर रिकार्ड किया है और 78.80 प्रतिशत भर चुका है। बरगी बांध का फुल टैंक लेवल 422.76 मीटर है।
बरगी बांध में पिछले 24 घन्टे में 308 मिलियन क्यूबिक मीटर जल का भराव हुआ है। वर्तमान में 4 हजार 766 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। बांध के ऑपरेशनल मैन्युल में 15 अगस्त तक बान्ध का जलस्तर 421 मीटर तक रखा जाना निर्धारित है। यह शनिवार 3 अगस्त तक पहुंचने की संभावना है। बांध का जलस्तर 421 मीटर के ऊपर होने पर जल की निकासी 1007 क्युमेक (35 हजार 562 क्यूसेक) से बढ़ाकर जल की आवक अनुसार की जायेगी। इसके कारण नर्मदा के जल स्तर में बढ़ोतरी होगी, इसके लिये बांध प्रशासन ने जबलपुर सहित नरसिंहपुर,नर्मदापुरम जिला प्रशासन को अलर्ट जारी किया है और आमजनों से नर्मदा तट के निचले स्थलों से पर्याप्त एवं सुरक्षित दूरी बनाने की अपील की गई है।
इटारसी में भी आज सुबह आठ बजे बारिश में पहली बार तवाडेम के गेटों को खोला गया है। डेम के 5 गेट 5 फिट की ऊंचाई पर खोले गये है। गेटों से 40.000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवाडेम का जलस्तर 1160 फीट हो गया है। तवाडेम के केचमेंट एरिया में लगातार तेज बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें:
MP के CM मोहन यादव का खजुराहो दौरा, लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी, शगुन भी दिया