Hemant Katare Case: पूर्व गृहमंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, लगा दिए ये बड़े आरोप

पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने सीएम डॉ. मोहन यादव को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता हेमंत कटारे एवं उनके भाई योगेश कटारे पर बड़े आरोप लगाए हैं।
hemant katare case  पूर्व गृहमंत्री ने सीएम को लिखा पत्र  लगा दिए ये बड़े आरोप

Hemant Katare Case: सागर। खुरई विधायक एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के अपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत भेजी है। खुरई विधायक ने शिकायत में कहा है कि हेमंत कटारे के विरुद्ध बलात्कार के प्रचलित प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को पॉजिटिव से नेगेटिव में बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्यायहित में किया जाना आवश्यक है। पत्र में हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे द्वारा संचालित आईएसबीटी भोपाल स्थित पेट्रोल पंप की आड़ में योगेश कटारे के संरक्षण में अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का अवैध विक्रय किए जाने की उच्च स्तरीय जांच का भी अनुरोध किया गया है।

एफएसएल रिपोर्ट बदलने की जांच करवाने की मांग भी की

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि हेमंत कटारे वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र अटेर से विधायक हैं। कटारे के विरुद्ध महिला पत्रकार के साथ बलात्कार (Hemant Katare Case) किए जाने का आपराधिक प्रकरण प्रचलन में है। प्रकरण में आरोपी कटारे की एफएसएल जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट धनबल के माध्यम से पॉजिटिव से नेगेटिव कराई गई। अतः प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष विवेचना न्यायहित में कराई जाना आवश्यक है।

Hemant Katare Case News

हेमंत कटारे के भाई पर लगाया मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का आरोप

सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में सिंह ने यह भी लिखा है कि भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप को हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे चलाते हैं। उन पर भी 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं। उक्त पेट्रोल पंप की आड़ में योगेश कटारे के संरक्षण में झुग्गियों से ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थों का अवैध व्यापार किया जाता है। पूर्व मंत्री ने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि हेमंत कटारे के विरुद्ध दर्ज महिला पत्रकार से बलात्कार (Hemant Katare Case) के आपराधिक प्रकरण में एफएसएल जांच की रिपोर्ट बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्यायहित में कराई जाए। साथ ही साथ पेट्रोल पंप की आड़ में ब्राउन शुगर, अफीम गांजा आदि मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की व्यापक जनहित में उच्च स्तरीय जांच कराने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें:

MP में सौरभ शर्मा मामले में सियासत! क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए, कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास?

MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार

Dhan Kharidi MP: खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीगा, किसानों ने समिति प्रबंधकों पर लगाए बड़े आरोप

(सागर से विनीत रिछारिया की रिपोर्ट)

Tags :

.