मेरे भाई पर लगे आरोपों का प्रमाण दें भूपेंद्र सिंह, राजनीति से ले लूंगा संन्यास- हेमंत कटारे
Hemant Katare VS Bhupendra Singh सागर: मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं कांग्रेस के बीच इन दिनों वार-पलटवार का दौर जारी है। कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। फिर क्या था, परिवहन मंत्री ने हेमंत कटारे के आरोपों को निराधार बताते हुए मानहानि का दावा ठोकने का ऐलान किया है। इसके साथ ही खुरई विधायक एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के आपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत भेजी है। इस पूरे मामले में हेमंत कटारे ने पलटवार किया है।
हेमंत कटारे का भूपेंद्र सिंह पर पलटवार
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह के पत्र को लेकर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार (Hemant Katare VS Bhupendra Singh) किया है। हेमंत कटारे ने कहा है, "आज मैं भूपेंद्र सिंह जी का कायल हो गया हूं, जो मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भी रहे हैं। आज उन्होंने मुख्यमंत्री जी और DGP को एक पत्र लिखा है। पहले तो उन्होंने महिलाओं की आड़ में राजनीति का इस्तेमाल कर मुझ पर झूठा केस दर्ज किया और जब न्यायालय ने आदेश जारी कर निराधार केस को खारिज किया तो आज वे अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इसका सहारा ले रहे हैं।"
'आरोप सिद्ध होने पर राजनीति से संन्यास का ऐलान'
इसके साथ ही कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने कहा है, "मैं ये मानता हूं कि भूपेंद्र सिंह जी राजनीति (Allegations Against Hemant Katare Brother) के लायक ही नहीं हैं। उन्हें पुनः स्कूल में दाखिला लेकर शुरुआत से राजनीति और समाज की पढ़ाई करनी चाहिए। अगर मेरे भाई पर 35 मामले दर्ज हैं तो भूपेंद्र सिंह उसका प्रमाण दें। मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।"
(सागर से विनीत रिछारिया की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Hemant Katare Case: पूर्व गृहमंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, लगा दिए ये बड़े आरोप