मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Govt Employee DA: हेमंत कटारे ने लिखा सीएम को पत्र, सरकारी कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की

MP Govt Employee DA: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लंबित 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की है। कटारे ने...
11:59 AM Oct 16, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP Govt Employee DA: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लंबित 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की है। कटारे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत चार फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ अन्य राज्य, जैसे राजस्थान और उत्तरप्रदेश पहले ही अपने कर्मचारियों को दे चुके हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनभोगी इस लाभ से अभी भी वंचित हैं, जिससे उनके परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।

कहा, कर्मचारियों को उनका हक दिलाना जरूरी

हेमंत कटारे ने कहा कि दीपावली का पर्व नजदीक है, जो सभी प्रदेशवासियों के लिए एक विशेष अवसर होता है। ऐसे में कर्मचारियों को उनका हक दिलाना जरूरी है, ताकि वे भी इस त्यौहार को खुशी और उत्साह के साथ मना सकें। कटारे ने सरकार से आग्रह किया कि राज्य के विकास में कर्मचारियों का सहयोग बराबर का होता है, इसलिए प्रदेश के लाखों कर्मचारी और पेंशनधारक परिवारों को तुरंत लंबित महंगाई भत्ता स्वीकृत कर आदेश जारी किए जाएं।

यूपी और राजस्थान सरकार कर चुकी हैं महंगाई भत्ता देने की घोषणा

कांग्रेस ने ये मुद्दा उस समय उठाया है जब त्यौहार आने वाला है और कर्मचारी पिछले कई सालों से केंद्र के समान महंगाई भत्ता चाहते हैं। राज्य के कर्मचारी (MP Govt Employee DA) इसके लिए लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं कि उनको महंगाई भत्ता दिया जाए। उनको लग रहा था कि दीवाली के पहले सीएम मोहन यादव उनके लिए महंगाई भत्ते का एलान कर देंगे लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई इशारा नहीं हुआ है, जबकि यूपी और राजस्थान सरकार जहां बीजेपी सरकारें हैं, वे अपने कर्मचारियों को बोनस देने जा रही हैं। इसके बाद एमपी के कर्मचारियों में रोष है। प्रदेश में करीब 7 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश नजर आ रहे हैं।

केंद्र सरकार देने जा रही है 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत DA देने जा रही है। मोदी सरकार में 3 प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी केंद्र सरकार से इनको 50 फीसदी डीए मिल रहा है जबकि एमपी में सरकारी कर्मचारियों को अभी 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता (MP Govt Employee DA) ही मिल रहा है। एमपी में लगातार कर्मचारियों को झुनझुना पकड़ा दिया जाता है कि आपको भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे। पिछले 10 महीनों से प्रदेश के 7 लाख कर्मचारी 4 प्रतिशत डीए की मांग कर रहे हैं। अब इस मुद्दे पर सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस का सपोर्ट मिलने से उन्हें महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीदें बढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें:

Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत

MLA Ajay Vishnoi: भाजपा सदस्यता अभियान पर पोस्ट वायरल हुई तो पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, साजिश बता कराई FIR

MP Politics News: बिहार और पश्चिम बंगाल से ज्यादा गुंडई मध्य प्रदेश में होती है – जीतू पटवारी

Tags :
CM Mohan yadavDAHemant KatareMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmahangai BhattaMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Govt employeeMP Govt Employee DAMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article