Hemant Soren Reached Nalkheda: झारखंड के सीएम ने परिवार सहित बगलामुखी मंदिर में किए दर्शन, पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाब
Hemant Soren Reached Nalkheda: आगर मालवा। झारखंड में तीन बार मुख्यमंत्री रहने के बाद अपनी चौथी पारी की कामयाबी की कामना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं। कुछ दिन पूर्व देवघर स्थित बाबा बैजनाथ के दरबार में पहुंचकर भगवान का पूजन अर्चन किया था । इसके बाद सोमवार को वह विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री ने गर्भ ग्रह के बाहर देहरी से भगवान महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद लिया था। इसके साथ ही आज मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगर मालवा जिले में पहुंचे।
मां बगलामुखी के किए दर्शन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज हेलीकॉप्टर से आगर मालवा के निपानिया बैजनाथ स्थिति बने हेलीपैड पर दोपहर करीब 12:30 उतरे। यहां कांग्रेस के नेता सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया। इसके बाद कार से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सपत्नीक दर्शन-पूजन किया।
चौथी बार सीएम बनने पर लिया आशीर्वाद
मंदिर के ही पास स्थित निजी आश्रम में 11 पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ हवन अनुष्ठान किया। मंदिर में मुख्य पुजारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया। आपको बता दें कि हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। पूजन के बाद वे मंदिर से करीब 4:45 बजे हेलीकॉप्टर से झारखंड के लिए रवाना हुए। हेमंत सोरेन ने कहा कि नलखेड़ा आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। इसके अलावा सोरेन ने पत्रकारों के किसी सवाल के जवाब नहीं दिए।