मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

नहर में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, जेसीबी की मदद से निकाला बाहर, कार में सवार लोग लापता

​Dabra Car Accident ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा में एक वाहन सवार बोलेरो हाई लेवल हरसी नहर में संतुलन बिगड़ने से डूब गई। घटना के बारे में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला तो इसकी सूचना तत्काल...
12:26 PM Mar 07, 2025 IST | Amit Jha

Dabra Car Accident ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा में एक वाहन सवार बोलेरो हाई लेवल हरसी नहर में संतुलन बिगड़ने से डूब गई। घटना के बारे में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला तो इसकी सूचना तत्काल थाने में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम (Bolero Drowned in Harsi Canal Dabra) मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से वाहन को रेस्क्यू करने में जुट गई।

डबरा में नहर में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वाहन में कुल कितने लोग सवार थे और फिलहाल सभी सुरक्षित हैं या नहीं। वहं, मौके पर मौजूद पुलिस की टीम घटना के बारे में जानकारी जुटा (Dabra Car Accident) रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यदि कोई व्यक्ति हादसे का शिकार तो नहीं हुआ। साथ ही गाड़ी के मालिक का भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

रेस्क्यू में जुटी पुलिस और गोताखोर की टीम

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि, यह भी पता लगाया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी कहां से कहां जा रही थी। उन्होंने कहा कि किसानों की खेतों में खड़ी फसल के चलते नहर में इस समय पर्याप्त मात्रा में पानी है। गाड़ी का सिर्फ एमपी 30 नंबर ही दिखाई दे पा रहा है। क्योंकि, नंबर प्लेट टूटी हुई है। पुलिस टीम और गोताखोर लगभग 3 घंटे से गाड़ी को बाहर निकालने में जुटे हुए है। अभी रेस्क्यू जारी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें: डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घराती और बाराती में मारपीट, वरमाला से पहले चले लाठी डंडे, दूल्हे के जीजा का...

ये भी पढ़े: Teacher Suspended Bhind: भिंड कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 10 शिक्षकों को किया निलंबित, एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने के निर्देश

Tags :
Bolero Drowned in Harsi Canal DabraCar Accident in GwaliorDabra Car AccidentDabra PoliceDabra Police NewsDabra Road AccidentDabra Road Accident NewsHarsi Canal DabraHigh Level Harshi CanalRoad Accident in Dabraडबर में एक्सीडेंटडबरा में सड़क हादसाडबरा हरसी नहरहरसी नहर में बोलेरो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article