मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hindu organizations Protest: हिंदू संगठन ने प्रशासन को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

Hindu organizations Protest: दमोह। जिले के हटा में 14 अगस्त को सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। युवक की मौत के बाद हिंदू संगठनों और साहू...
08:47 PM Aug 17, 2024 IST | Vivek Sen

Hindu organizations Protest: दमोह। जिले के हटा में 14 अगस्त को सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। युवक की मौत के बाद हिंदू संगठनों और साहू समाज के लोगों के द्वारा हटा बंद के साथ प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन करीब 6 घण्टे बाद खत्म हुआ। इस बीच शहर के हालात तनावपूर्ण रहे। शाम 4 बजे मृतक का शव हटा पहुंचने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार की ओर से एक ज्ञापन सौंपकर अपना आंदोलन खत्म किया।

मृतक के परिजनों को सहायता राशि की मांग

ज्ञापन में घटना दिनांक के सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया के वीडियो की जांच करने की बात कही गई। साथ ही मृतक के परिवार को 10 लाख की तत्काल सहायता राशि की मांग की गई। आरोपी कार चालक असलम खान के घर पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की मांग भी प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन की किया जाएगा। हिंदू संगठनों ने प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी।

कार्रवाई का मिला आश्वासन

वहीं, प्रशासन की ओर से जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म किया। गौरतलब है कि विगत 14 अगस्त की रात हटा में क्रेटा कार ने बाइक चालक मृतक लक्ष्मी नारायण उर्फ डररू साहू और एक गोवंश को टक्कर मार दी थी, जिसमे गोवंश की मौके पर और घायल युवक की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। इसके बाद नाराज हिंदू संगठन और साहू समाज के लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया था।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल, इलाज नहीं मिलने से ग्वालियर में एक मरीज की मौत

Jabalpur Doctors Strike: डॉक्टरों की हड़ताल को हाईकोर्ट ने बताया अवैध, तुरंत खत्म करने के दिए निर्देश

Tags :
a person deathDamoh NewsHata NewsHindu organizations ProtestMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsProtest NewsSahu Samaj ProtestViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article