Jai Vilas Palace: महामहिम उपराष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी ने जय विलास महल का किया दीदार
Jai Vilas Palace: ग्वालियर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और उनकी पत्नी ग्वालियर स्थित जय विलास महल पहुंचे। यहां उन्होंने महल का दीदार किया। उपराष्ट्रपति के साथ सीएम मोहन यादव, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। सभी ने महल की पुरानी राजशाही चीजों को खूब निहारा और केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जानकारी दी।
विभिन्न प्रकार के चखे व्यंजन
दोपहर का भोजन कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ सभी ने महल का दौरा किया। सादा नेपाली एवं मराठी भोज में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए। इनमें नेपाली आलू, बड़ौदा पुलाव, सोल कड़ी, कुरकुरी भिंडी, लौकी कोफ़्ता कड़ी, श्रीखण्ड, आदि था। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी अतिथियों को दरबार हाल में महल के इतिहास और निर्माण के विषय में बताया।
उपराष्ट्रपति ने लिखा मैसेज
राजा के समय की चर्चित चांदी की रेल को देखकर सभी के चेहरे खुश हो गए। चर्चा के पश्चात महल के विजिटर बुक में उपराष्ट्रपति ने मेसेज लिखा। उन्होंने सिंधिया परिवार के समृद्ध इतिहास की तारीफ की। साथ ही कहा कि मुझे इस इतिहास के बारे में और ज़्यादा जानने, समझने की जिज्ञासा है। उन्होंने अंग्रेज़ी में यह मेसेज लिखा: "Witnessed enlightened exposure of our civilisational treasures. Each art work encapsulates deep commitment to our culture. This heritage gold mine that has inspiring historical perspective, reflects a directional approach we hope to emulate. I leave the palace as more informed, urge to be informed." बता दें कि उनकी महल की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: VD Sharma In Khajuraho: अटल जी का सपना पूरा करने बुंदेलखंड आ रहे पीएम मोदी - वीडी शर्मा
यह भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar Gwalior Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ग्वालियर दौरे पर, किया जीवाजी राव की प्रतिमा का अनावरण