Holkar College News: होलकर कॉलेज में प्रोफेसर और प्राचार्य को बनाया बंधक
Holkar College News: इंदौर। इंदौर के होलकर कॉलेज में प्रोफेसर और प्राचार्य को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। सोमवार देर शाम कॉलेज के कुछ छात्रों ने कॉलेज में कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने की बात पर हंगामा करते हुए स्टाफ को चैनल गेट बंद कर कैद कर लिया। घटना की जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल ने कलेक्टर को दी जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मीडिया द्वारा मामले को कवर किए जाने के बाद जिला कलेक्टर ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए।
ABVP के छात्रों पर लगा स्टाफ को बंधक बनाने का आरोप
इंदौर के होल्कर साइंस कॉलेज में एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों पर कॉलेज में हंगामा करने का आरोप लगा है। दरअसल होलकर कॉलेज (Holkar College News) के कुछ छात्र नेताओं द्वारा कॉलेज परिसर में होली को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था जिसके लिए कॉलेज में एक निजी कोचिंग के विज्ञापन लगे पोस्टर लगाए गए। कॉलेज प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी और पोस्टर हटवा दिए। इससे नाराज छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य और स्टाफ को चैनल गेट पर ताला लगाकर बंद कर दिया।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
करीब आधे घंटे तक पूरा स्टाफ छात्रों का बंधक बना रहा। इस दौरान कुछ शरारती छात्रों ने कॉलेज की लाइट भी बंद कर दी। हंगामे के बाद कॉलेज के स्टाफ ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। पूरी घटना के बाद कॉलेज (Holkar College News) की प्राचार्य ने कलेक्टर को शिकायत की। एक टीवी चैनल द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद इसका असर हुआ और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरे मामले में जांच टीम का गठन किया। कलेक्टर ने एडीएम को पूरी जांच कर शाम तक रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Indore News: सिर पर बाल उगाने की चाहत में सैकड़ों लोग पहुंचे इंदौर, कारण जान हैरान हो जाएंगे
Indore Love Jihad: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को पीटा, लगाया लव जेहाद का आरोप