मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Honey Singh Indore: इंदौर में हनी सिंह के लाइव कंसर्ट को लेकर महापौर को लिखा पत्र, कर दी यह मांग

एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने अपने पत्र में लिखा कि तत्काल एक्शन लेते हुए हनी सिंह के कार्यक्रम के आयोजकों से कार्यक्रम स्थल के डायवर्सन एवं मनोरंजन संबंधित आय की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्धारित मनोरंजन शुल्क की राशि जमा कराए जाने के उपरांत ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं निकाय द्वारा दी जाने वाली अनुमति प्रदान की जाए।
03:19 PM Mar 06, 2025 IST | Sunil Sharma

Honey Singh Indore Concert: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 मार्च को हनी सिंह का लाइव कंसर्ट होना है। इस संबंध में इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने महापौर को एक पत्र लिखा है। पत्र में एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने लिखा कि पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के आयोजन के दौरान शहर में करीब 25 से 28 करोड़ का बिजनेस किया गया था लेकिन नगर निगम को मनोरंजन कर का भुगतान नहीं किया गया। इस वजह से इंदौर नगर निगम को राजस्व की हानि हुई है और इस पूरे लापरवाही में अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है।

दिलजीत दोसांझ का उदाहरण देते हुए दी चेतावनी

चौहान ने अपने पत्र में आगे लिखा कि दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में नगर निगम अधिकारियों के कारनामे को देखते हुए अब आने वाले दिनों में 8 मार्च को हनी सिंह का एक कार्यक्रम (Honey Singh Indore Concert) सी 21 स्टेट ग्राउंड पर होना है और उसे कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई है क्योंकि कार्यक्रम भी व्यावसायिक है, जिसके चलते जिला प्रशासन एवं निकाय अधिकारियों को बगैर मनोरंजन कर जमा कराए कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति दी जाए, क्योंकि हमारे नगर निगम के राजस्व की हानि हो रही है।

कहा, एडवांस जमा किया जाना चाहिए मनोरंजन कर

उन्होंने आगे लिखा कि मेरे द्वारा उठाए गए विषय पर तत्काल एक्शन लेते हुए हनी सिंह के कार्यक्रम के आयोजकों से कार्यक्रम स्थल के डायवर्सन एवं मनोरंजन संबंधित आय की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्धारित मनोरंजन शुल्क की राशि जमा कराए जाने के उपरांत ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं निकाय द्वारा दी जाने वाली अनुमति प्रदान की जाए।

ऐसा नहीं करने पर दे दी निंदा प्रस्ताव लाने की धमकी

एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने कहा कि यदि मेयर इन काउंसलिंग के प्रस्ताव विरुद्ध विभाग द्वारा कोई अनुमति दी गई तो इसके विरुद्ध मैं मेयर इन काउंसलिंग में निंदा प्रस्ताव लेकर आऊंगा तथा संबंधितों के विरुद्ध लोकायुक्त में भी शिकायत करूंगा। फिलहाल जिस तरह से एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान ने हनी सिंह के कार्यक्रम (Honey Singh Indore Concert) को लेकर अब मोर्चा खोला है, उसके बाद अब देखना होगा कि इंदौर नगर निगम हनी सिंह के कार्यक्रम को लेकर किस तरह से आगे कार्रवाई करता है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Begging News: भिक्षावृत्ति छोड़ चुके महिलाओं और पुरुषों ने शुरू किया रोजगार , 2500 से अधिक लोग रोजगार से जुड़े

Family Dispute Indore: पारिवारिक विवाद में पति ने गोली मारकर की आत्महत्या, पत्नी ने की जहर खाकर जान देने की कोशिश 

Indore News: मंदिर में घुसा मुस्लिम युवक, महिलाओं को किए अश्लील इशारे

Tags :
entertainment newshoney singh concerthoney singh indorehoney singh indore concerthoney singh indore programmehoney singh newshoney singh programme in indoreIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsYo Yo Honey Singhएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article