फर्जी कागज से घुड़सवार बेटे राजू सिंह भदौरिया को एकलव्य अवॉर्ड दिलाना पड़ा महंगा, पिता के खिलाफ केस दर्ज
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अरेरा कॉलोनी निवासी ऋतु श्रीवास्तव ने घुड़सवार राजू सिंह भदौरिया (Horse Rider Raju Singh Bhadoria Controversy) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ऋतु के अनुसार भिंड के शासकीय विद्यालय पचेरा और भोपाल के स्कूल में राजू की जन्मतिथि 12 दिसंबर 2001 है, जबकि सितंबर 2018 में पासपोर्ट बनवाते समय उन्होंने बर्थ सर्टीफिकेट में तिथि 12 दिसंबर 2005 बताई। आधार और पासपोर्ट में यही तारीख है।
राजू सिंह भदौरिया के नाम कई पुरस्कार
भिंड जिले के ग्राम पंचायत पचेरा में रहने वाले घुड़सवार राजू सिंह भदौरिया (Eklavya Award) को 2018 में शिखर खेल अलंकरण एकलव्य पुरस्कार मिला था। यह पुरस्कार तत्कालीन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के हाथों दिया गया था। 5 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने पर मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें यह इनाम दिया था।
होनहार खिलाड़ी के पिता पर केस दर्ज
इस पुरस्कार के तहत खिलाड़ी को 50 हजार रुपए नकद और व्यस्क होने पर नौकरी देने का प्रावधान है। लेकिन, बेटे को पुरस्कार मिलने के बाद अब पिता सुजान सिंह भदौरिया (Horse Rider Raju Singh Bhadoria Controversy) मुश्किल में फंस गए हैं। फिलहाल, एमपी नगर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनवाने पर रवि भदौरिया के पिता के खिलाफ 285/24 धारा 417/465/468/471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घुड़सवार राजू सिंह के खिलाफ की गई थी शिकायत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले इस मामले की शिकायत 2019 में गोविंदपुरा पुलिस थाने में हुई थी। पूरा मामला एकलव्य पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी राजू सिंह भदौरिया के पासपोर्ट बनने से जुड़ा था। राजू सिंह भदौरिया के मामले की शिकायत ऋतु श्रीवास्तव ने दर्ज कराई थी। दरअसल, ऋतु के पति अनुराग श्रीवास्तव का कोलार रोड पर निजी कॉलेज है। वहीं, ऋतु की बेटी को घुड़सवारी का काफी शौक है। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी का दिखिला घुड़सवारी एकेडमी में कराया। लेकिन, एकेडमी में आते-जाते उन्हें काफी अनियमितता मिली।
घुड़सवारी एकेडमी में अनियमितता पाए जाने पर संग्राम!
घुड़सवारी एकेडमी में अनियमितता को लेकर ऋतु श्रीवास्तव ने तत्कालीन खेल संचालक और एडीजी एसएल थाउसेन और उपेंद्र जैन से इसकी शिकायत भी की थी। शिकायत करने पर ऋतु श्रीवास्तव की बेटी को एकेडमी से बेदखल कर दिया गया था। इसके बाद मामले की शिकायत करने के लिए श्रीवास्तव दंपति ने पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू किया। फिलहाल पुलिस ने राजू सिंह भदौरिया (MP Eklavya Award Controversy) के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 47 IAS और IPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित, इस खास क्लब में बनाई जगह