मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hospital News Damoh: अस्पताल की नो एंट्री में जाने से रोकने पर नशेड़ी ने की दाई से अभद्रता, फिर युवक की चप्पलों से हुई धुनाई

Hospital News Damoh: दमोह। जिले के हटा सिविल अस्पताल में मंगलवार की रात पत्नी का प्रसव कराने आए युवक ने दाई के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।
03:57 PM Nov 06, 2024 IST | Vivek Sen

Hospital News Damoh: दमोह। जिले के हटा सिविल अस्पताल में मंगलवार की रात पत्नी का प्रसव कराने आए युवक ने दाई के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इस घटना से नाराज दाई ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी और हटा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। विवाद और मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं।

दाई ने कर दी युवक की पिटाई

दाई कमलरानी का आरोप है कि युवक अपनी पत्नी का प्रसव कराने अस्पताल आया था, जो कि शराब के नशे में लेबर रूम में घुसने लगा। युवक को रोकने पर विवाद हो गया था। दाई ने जब युवक को बताया कि इस वार्ड में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है और युवक को रोका तो युवक नशे में दाई से गाली-गलौज करने लगा। इस पर विवाद और बढ़ गया और युवक ने दाई के साथ मारपीट कर दी। बाद में दाई ने शराबी युवक की जमकर खबर ली और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

अस्पताल प्रबंधन को घटना बताने के बाद पीड़ित दाई हटा पुलिस थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। हटा थाना पुलिस ने आरोपी चंद्रभान अहिरवार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों के द्वारा आए दिन डॉक्टरों से अभद्रता के मामले सामने आते हैं। इस पर प्रशासन के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

MP Judwa Bacche: 2 सिर, 4 पैर और एक पेट, अनोखे जुड़वां बच्चे को देख लोग हैरान, आपस में जुड़ा है इनका शरीर

Tags :
Crime NewsdamohDrunkard misbehaved with midwifeHata NewsHospital NewsHospital News DamohMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article