मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hospital Theft Exposed: कर्मचारी ने मौका पाकर अस्पताल से उड़ा दिए 23 लाख से अधिक की नगदी, गिरफ्तार

Hospital Theft Exposed: देवास। उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल में गत 14 व 15 जनवरी की मध्यरात्रि को 23 लाख 70 हजार रुपए चोरी की घटना हो गई थी।
08:50 PM Jan 16, 2025 IST | Pushpendra

Hospital Theft Exposed: देवास। उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल में गत 14 व 15 जनवरी की मध्यरात्रि को 23 लाख 70 हजार रुपए चोरी की घटना हो गई थी। फरियादी ने चोरी की रिपोर्ट बीएनपी थाने पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें एक आरोपी अस्पताल के अकांउट शाखा में अलमारी का ताला तोडक़र रुपए निकालता हुआ दिखाई दिया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आरोपी अस्पताल में कर्मचारी है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की व महज 8 घंटे में आरोपी को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।

अस्पताल से चोरी हुए लाखों रूपए

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि गत 15 जनवरी को उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल के अकाउंट शाखा में पदस्थ अरविंद ने बीएनपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वह प्रतिदिन की तरह 14 जनवरी की शाम को अपने स्टॉफ के साथ अकाउंट शाखा का ताला लगाकर अपने घर चला गया था। अगले दिन 15 जनवरी को सुबह करीब 8.45 बजे वह आफिस आया तो उसके आफिस के सामने क्वालिटी डिपार्टमेंट में कांच की खिडक़ी व दरवाजा टूटा हुआ दिखा।

अरविंद ने अपने आफिस में जाकर देखा तो उसके आफिस में रखी अलमारी का ताला टूटा मिला। अलमारी में मरीजों के परिजनों के द्वारा भुगतान की गई राशि 23 लाख 70 हजार रुपए नहीं मिले। अरविंद ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी थी। प्रबंधन टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें अस्पताल का ही कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल पिता सुरेशचंद्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान चोरी करता हुआ नजर आया।

पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना बीएनपी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी अरविंद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। घटना को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई। टीम ने तकनीकी, भौतिक व मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कोटा राजस्थान में देखा गया है। पुलिस ने एक टीम को राजस्थान भेजा, जहां आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की और आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रूपए नगदी, घटना में प्रयुक्त चाबी, पेंचकस, लोहे की राड़, घटना के समय पहने कपड़े व मोबाइल फोन जब्त किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Pratibha Kiran Yojana: MP की छात्राओं को लिए अच्छी खबर, 5000 मिलने वाले इस योजना के लिए जल्दी करें आवेदन

BJP District President List: सिवनी से मीना बिसेन और आगर से ओम मालवीय बने भाजपा जिलाध्यक्ष, पढ़ें पूरी खबर

Tags :
Crime NewsDewas newsEmployee commits theft in hospitalHospital Theft ExposedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTheft in hospitaltheft of Rs 23 lakhTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article