House collapsed in Sagar: दीवार गिरने से अब तक 9 मासूमों की मौत, शिवलिंग बनाने के दौरान दर्दनाक हादसा
House collapsed in Sagar सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में पुरानी दीवार गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में सावन के महीने में शिवलिंग बनाए जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के बगल में एक पुरानी दीवार गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव भी शाहपुर पहुंचे हैं।
क्या कहना है कलेक्टर का?
वहीं, सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया, " शाहपुर में पुरानी दीवार गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई। शिवलिंग बनाने के दौरान दीवार बच्चों पर गिर गई, जिससे 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।"
#WATCH | Madhya Pradesh: Deepak Arya, Collector, Sagar says, "...The incident happened around 8.30 am. The wall fell on the children, due to which 9 children died and 2 are undergoing treatment in the hospital..." https://t.co/lVG8QcKHkJ pic.twitter.com/xUXCEVmLq1
— ANI (@ANI) August 4, 2024
शाहपुर में मौत की दीवार
जानकारी के अनुसार, हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। इसी को लेकर बच्चे शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। आज ( रविवार, 4 अगस्त) छुट्टी होने के चलते कई बच्चे शिवलिंग बनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के पास एक पुरानी दीवार गिर गई। हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश की उम्र 8 से 14 साल है।
आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 4, 2024
CM ने 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। ।।ॐ शांति।।"
प्रदेश के सागर ज़िले में रहली विधानसभा के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मृत्यु और दो बच्चों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
दीवार गिरने से बच्चों की…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 4, 2024
9 बच्चों की मौत पीड़ादायक- कमलनाथ
वहीं, इस हादसे पर प्रेदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "प्रदेश के सागर ज़िले में रहली विधानसभा के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मृत्यु और दो बच्चों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को कमज़ोर इमारतों और दीवारों को चिन्हित करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।"
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: कैलाश विजयवर्गीय
भवन की दीवार गिरने से हुई नौ मासूम बच्चों की दुखद मौत के मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि इस मामले में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी अधिकारी धनंजय गुमास्ता एवं उपयंत्री वीर विक्रम सिंह ने अपने दायित्वों का निष्ठा तथा जिम्मेदारी से निर्वहन नहीं किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। हमारी सरकार में लापरवाह अधिकारियों की कोई जगह नहीं है। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्हें हर संभव मदद की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है?
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: 5 साल की बच्ची की गवाही से खुला हत्या का राज़, मृतक की बेटी बोली- ताऊ ने पापा को मारी थी गोली
ये भी पढ़ें: MP News: सिवनी में भयंकर सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत, मुरैना में अवैध हथियारों सहित आरोपी गिरफ्तार