मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Huge Fire In Bogie: रेलवे कोचिंग डिपो में जनरेटर कार बोगी में भीषण आग, बैटरियों में ब्लॉस्ट से मची भगदड़,

Huge fire in bogie: जबलपुर। शहर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में सोमवार की शाम अग्नि हादसे ने रेलवे कर्मचारियों को दहशत में डाल दिया। वाशिंग पिट में खड़ी एक बोगी जनरेटर कार में आग भड़की जो देखते...
09:44 PM Oct 21, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Huge fire in bogie: जबलपुर। शहर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में सोमवार की शाम अग्नि हादसे ने रेलवे कर्मचारियों को दहशत में डाल दिया। वाशिंग पिट में खड़ी एक बोगी जनरेटर कार में आग भड़की जो देखते ही देखते विकराल हो गई। आग की लपटों ने कोच को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कोच में लगी बैटरियों में जोरदार धमाका हो गया। इससे डिपो के कर्मचारी और आसपास के लोग दहशत में आ गए।

जनरेटर कार कोच में भड़की आग

प्रत्यक्षदर्शी रेलकर्मी के मुताबिक सभी कर्मचारी हर रोज की तरह अपना काम कर रहे थे। तभी जनरेटर कार कोच के नीचे से आग की लपटें उठी और कुछ ही मिनटों में आग ने कोच को अपनी चपेट में ले लिया। कर्मचारियों ने शुरूआत में अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की खासी जद्दोजहद की लेकिन आग पूरे कोच में फैल गई। आग कोच में लगी बैटरियों तक पहुंचते ही बैटरियों में ब्लॉस्ट हुआ और लोगों में भगदड़ मच गई। तत्काल रेलवे कर्मचारियों ने सीनियर अधिकारियों को और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

अग्निकांड की जांच के आदेश

पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम कार्यालय के सीनियर अधिकारियों को जैसे ही कोचिंग डिपो में आग लगने की जानकारी मिली वे मौके पर तमाम वरिष्ठ रेलवे अधिकारी पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने खासी जद्दोजहद के बाग आग पर काबू पाया। हालांकि, अग्नि हादसे में कोई भी रेलवे कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। एक कोच जनरेटर कार बैटरियों सहित पूरी तरह जलकर तबाह हो गया। डीआरएम ने अग्नि हादसा कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच के आदेश दे दिए।

ये भी पढ़ें: एक ऐसी महिला विधायक जिसे न जिला मिला न किला बचा, कुर्सी और पार्टी के बीच में लटक गईं निर्मला?

ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के घर बजने वाली है शहनाई, कौन हैं दोनों बहुएं और समधी?

Tags :
fire accidentFire in railway's generator car bogieHuge fire in bogieJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRailway NewsWest Central Railwayएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article