मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Husband Murdered Wife: राजगढ़ में बेरहम में पति ने पेट्रोल डालकर जलाकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Husband Murdered Wife राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के सुठालिया रोड पर एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी की पेट्रोल डालकर घर में ही जलाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में...
02:46 PM Jan 28, 2025 IST | Amit Jha

Husband Murdered Wife राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के सुठालिया रोड पर एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी की पेट्रोल डालकर घर में ही जलाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पेट्रोल डालकर जलाकर पत्नी की हत्या

मृत महिला मनीषा के परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन घरेलू बातों को लेकर विवाद चलता रहता था। बच्चे के साथ दंपति डेढ़ माह पहले ब्यावरा में स्थित मकान में शिफ्ट (Husband Murdered Wife in Rajgarh) हुए थे। मंगलवार (28 जनवरी) अल सुबह आरोपी पति प्रेम सिंह ने पहले बच्चों के कमरों की कुंडी लगाकर उन्हें कमरों में बंद कर दिया। उसके बाद आरोपी पति ने पेट्रोल डालकर जलाकर पत्नी मनीषा की हत्या कर दी।

पलंग पर जलाकर पत्नी को मार डाला

पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पलंग के ऊपर ही बिस्तर डालकर पेट्रोल से आग लगा दी। आग के चलते महिला पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस हिरासत में आरोपी पति

पुलिस के अनुसार, आरोपी पति प्रेम सिंह अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद बाइक से भागने की फिराक में था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने पुलिस ने आरोपी पति (Husband Murdered Wife) को धर दबोचा। इस दौरान लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का भी प्रयास किया।

जांच में जुटी पुलिस

ब्यावरा एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "ब्यावरा शहर के सुठालिया रोड पर कोड़िया खेड़ी गांव निवासी मनीषा अपने पति प्रेम सिंह के साथ अपने पिता के ही सुठालिया रोड पर स्थित मकान में करीब ड़ेढ महीने पहले ही रहने आई थी। दोनों पति-पत्नी के बीच पूर्व से ही पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा चलता रहता था। इसी बीच मंगलवार अल सुबह करीब 4 बजे पति ने अपनी की पहले हत्या (Rajgarh Murder Case) की और उसके बाद पलंग पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पत्नी जब पूरी तरह से जलने लगी तो आरोपी अपनी बाइक निकालकर फरार होने लगा। जिसे पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।"

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: करोड़ों की अवैध संपत्ति का मालिक RTO पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर यात्रियों ने किया हमला, घटना से कई ट्रेनें प्रभावित

Tags :
Crime in RajgarhHusband Murdered WifePolice Arrested Accused HusbandRajgarh Crime NewsRajgarh Murder CaseRajgarh Murder NewsRajgarh NewsRajgarh Police ActionRajgarh Police Newsपति ने की पत्नी की हत्याराजगढ़ में अपराधराजगढ़ में क्राइमराजगढ़ में मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article