Husband Wife Death: पति-पत्नी घर पर थे अकेले, नहीं खुला दरवाजा तो परिजनों ने तोड़ा दरवाजा, अंदर के सीन ने उड़ा दिए होश!

Husband Wife Death: छतरपुर के ग्राम मिढ़का में सोमवार को पति-पत्नी की रहस्मयी ढंग से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे घर पर अकेले थे।
husband wife death  पति पत्नी घर पर थे अकेले  नहीं खुला दरवाजा तो परिजनों ने तोड़ा दरवाजा  अंदर के सीन ने उड़ा दिए होश

Husband Wife Death: छतरपुर। जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत आने वाली पठा चौकी क्षेत्र के ग्राम मिढ़का में सोमवार को पति-पत्नी की रहस्मयी ढंग से मौत होने का मामला सामने आया है। सुबह जैसे ही यह खबर फैली वैसे ही पूरा गांव गमगीन हो गया। वहीं पुलिस ने मृत दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विवेचना में जुट गई।

घर में पलंग पर मिले पति-पत्नी

लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि मिढ़का निवासी 25 वर्षीय मनोज पाल अपनी पत्नी के ज्योति पाल उम्र करीब 24 वर्ष के साथ घर में अकेला था। उसके पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे, जबकि मां खेत पर गई थी। सोमवार की सुबह परिजन घर पहुंचे और मनोज को आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे को खोला गया। घर के कमरे में बेड के ऊपर मनोज और ज्योति के शव पड़े मिले।

पुलिस कर रही जांच

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर लवकुशनगर थाना और पाठ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पंचनामा कार्रवाई की गई और इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। विक्रम सिंह एएसपी ने बताया कि मृतक मनोज पाल का तीन वर्ष पूर्व ज्योति के साथ विवाह हुआ था। पिछले काफी दिनों से मनोज का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते दोनों परेशान थे। बहरहाल दंपत्ति की मौत कैसे हुई, इसके सही कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: थानों में कब और किसके आदेश पर बने मंदिर, जवाब के लिए कोर्ट ने दी 7 दिन की मोहलत

यह भी पढ़ें: Fake CID Shahdol: सीआईडी बनकर सफाईकर्मियों ने मरीज के अटेंडर से की लूट, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

Tags :

.