मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IIC Champions Trophy: यदि भारत जीता तो हर ग्राहक को फ्री खिलाएंगे पानी-पूरी और छोले-भटूरे

भारतीय क्रिकेट टीम के फैन अशोक कुमार प्रजापति ने घोषणा की है कि भारत यदि आज चैम्पियंस ट्रॉफी जीतता है तो रविवार को उनके ठेले पर पहुंचने वाले हर ग्राहक को पानी पूरी और छोले भटूरे एकदम निःशुल्क दिए जाएंगे।
07:20 PM Mar 09, 2025 IST | Sunil Sharma

IIC Champions Trophy: ग्वालियर। आज केवल भारत देश ही नहीं वरन पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों को चैम्पियंस ट्रॉफी के फायनल मुकाबले के परिणाम का इंतजार है। फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजलैंड के बीच हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को 252 रन बनाने का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम को विजय दिलाने के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस अलग-अलग जतन कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन इन सारे जतनों से अलग मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक चाट विक्रेता ने कुछ अलग ही ऐलान कर दिया है जो अपने आप में बहुत ही अनूठा भी है।

भारत की जीत पर ग्राहकों को फ्री खिलाएंगे पानी-पूरी और छोले-भटूरे

ग्वालियर शहर के थाटीपुर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के पास 10 साल से चाट, छोले भटूरे का काउंटर (ठेला) लगाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के फैन अशोक कुमार प्रजापति ने घोषणा की है कि भारत यदि आज चैम्पियंस ट्रॉफी जीतता है तो रविवार को उनके ठेले पर पहुंचने वाले हर ग्राहक को पानी पूरी और छोले भटूरे एकदम निःशुल्क दिए जाएंगे। अशोक़ प्रजापति को पूरा यकीन है कि फाइनल मैच भारत ही जीतेगा और चैंपियन्स ट्रॉफी (IIC Champions Trophy) अपने नाम करेगा।

पहले भी वर्ल्ड कप मैच में जीत पर कर चुके हैं ऐसा

अशोक बताते हैं कि उन्होंने इसकी तैयारी दो दिन पहले ही शुरू कर दी थी। वह बताते हैं कि यह तीसरा मौका है जब वह ऐसा कर रहे हैं। इससे पहले विश्वकप मैच (IIC Champions Trophy) में हुई जीत और भारतीय स्पेस मिशन चंद्रयान की चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग के दौरान भी लोगों को फ्री में चाट खिला चुके हैं। उनका कहना है कि उनका पूरा परिवार भी इस काम में उनका पूरा सहयोग कर रहा है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान को हराने के लिए किया महाकाल का रुद्राभिषेक

Champions Trophy: भारत को लगा बड़ा झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Gwalior Teli Mandir: देश-विदेश में प्रसिद्ध है तेली का मंदिर, निर्माण से जुड़ी हैं ये रोचक कथाएं

Tags :
Ashok kumar prajapatiChampions TrophyCRICKET NEWSGwalior newsIIC Champions TrophyIndia cricket matchIndia Newzealand Cricket Matchindia newzealand matchMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSports newsThatipur Dwarkadhish Templeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article