आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर साइबर सिक्योरिटी तक, IIT इंदौर भारतीय सेना को बनाएगा मजबूत

IIT Indore Indian Army इंदौर: आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना के बीच बड़ा समझौता हुआ है। इंदौर आईआईटी और भारतीय सेना अब मिलकर काम करेगी, इसको लेकर भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान इंदौर और आर्मी ट्रेंनिंग कमांड आट्रेक के बीच एक समझौता हुआ...
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर साइबर सिक्योरिटी तक  iit इंदौर भारतीय सेना को बनाएगा मजबूत

IIT Indore Indian Army इंदौर: आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना के बीच बड़ा समझौता हुआ है। इंदौर आईआईटी और भारतीय सेना अब मिलकर काम करेगी, इसको लेकर भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान इंदौर और आर्मी ट्रेंनिंग कमांड आट्रेक के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत अब दोनों मिलकर युद्ध नीति को लेकर बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ ही अलग-अलग विषय पर मिलकर पहले चर्चा (IIT Indore Provide Training to Army) करेंगे और उसके बाद विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे।

आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना के बीच समझौता

फिलहाल इंदौर आईआईटी और भारतीय सेना के बीच यह पहला समझौता है। इस समझौते के बाद अब देखना होगा कि इससे किस तरह के फायदे मिलते हैं। बता दें कि भारतीय सेना एवं आईआईटी इंदौर में पहली बार इस तरह का समझौता (IIT Indore Indian Army Training) हुआ है। इस समझौते के तहत अब आईआईटी इंदौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सिंगल प्रोसेसिंग और वीएलएसआई के क्षेत्र में मिलकर काम करने वाली है।

अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट पर काम

फिलहाल, जिस तरह से इंदौर आईआईटी और भारतीय सेना के बीच तमाम तरह के मुद्दों को लेकर समझौता हुआ है तो निश्चित तौर पर भारतीय सेना के लिए आईआईटी इंदौर और भी अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट (IIT Indore Indian Army) बनाने की तैयारी में। माना जा रहा है कि यह समझौता भारतीय सेना को काम करने में काफी लाभदायक रहेंगे, जिस तरह से देश-विदेश में तकनीक काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। उसी को देखते हुए भारतीय सेना ने आईआईटी इंदौर के साथ समझौता किया है।

आधुनिक तकनीक के माध्यम सेना को आगे बढ़ाने पर जोर

आधुनिक तकनीक के साथ किस तरह से भारतीय सेना को आगे बढ़ाना है, उन तमाम तरह के मुद्दों को लेकर भी चर्चा (IIT Indore Provide Training to Army) हुई है। फिलहाल इंदौर आईआईटी और भारतीय सेना के बीच समझौता होने के बाद निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई सफल प्रशिक्षण भारतीय सेना के द्वारा किए जा सकते हैं। बता दें कि इंदौर आईआईटी देशभर में प्रसिद्ध है और यह वजह है कि भारतीय सेना ने इंदौर आईआईटी को समझौते को लेकर चुना है।

ये भी पढ़ें: MP CM Mohan Yadav: दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव, BJP की बड़ी बैठक में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें: Indore Crime Branch: 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी, किए इतने बड़े कांड!

Tags :

.