मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Illegal Appointments In University: प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अवैध नियुक्तियों और भगवाकरण के खिलाफ क्या है NSUI का मेगा प्लान?

Illegal Appointments In University: मध्य प्रदेश विश्वविद्यालयों में कुलगुरू और प्रोफेसर की नियुक्ति पर एनएसयूआई ने विरोध जताया। नियुक्ति को फर्जी बताया।
03:48 PM Nov 18, 2024 IST | Akash Tiwari

Illegal Appointments In University: भोपाल। मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलगुरू व प्रोफेसर की हो रही अवैध नियुक्तियों के खिलाफ भगवाकरण के विरोध में एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया। मध्य प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने आज मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपने मेगा प्लान की जानकारी दी।

अवैध नियुक्तियों को रोकने का प्लान

दरअसल, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने मध्य प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में कुलगुरू की नियुक्तियों को अवैध बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने 32 निजी विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की नियुक्तियों को नियमों के उल्लंघन के कारण अवैध घोषित किया। अब एनएसयूआई कि मांग है की इन सभी लोगों की नियुक्तियां रद्द की जाएं।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू पर चौकसे का आरोप

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलगुरु प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा पर भी अशोक चौकसे ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वर्मा को कुलगुरू नियुक्त कर दिया गया जबकि प्रोफेसर के पद पर ही उनकी नियुक्ति विवादित है। चौकसे ने जानकारी दी की वर्मा को पीएचडी की उपाधि 25 नवंबर 2008 को प्रदान की गई थी और इसके बाद 19 जनवरी 2009 को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए रोजगार और निर्माण में विज्ञापन जारी किया था। इसमें पीएचडी उपाधि और 10 वर्षों का अध्यापन अनुभव जरूरी था जो कि प्रोफेसर वर्मा के पास कुलगुरू के पद पर नियुक्तियों के लिए मौजूद नहीं है।

एनएसयूआई की इकाई करेगी प्रदर्शन

प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष चौकसे ने जानकारी दी कि जिन भी विश्वविद्यालयों में इस प्रकार की नियुक्तियों में गड़बड़ी पाई गई। वहां पर एनएसयूआई की इकाई कुलगुरू के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। फिलहाल, प्रदर्शन की शुरुआत जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से की जाएगी। यहां खुद प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से की महिलाओं की पिटाई, थाने में पहुंचीं महिलाएं

ये भी पढ़ें: Five Patwaris Suspended: कलेक्टर ने पांच पटवारियों को किया निलंबित, लापरवाही के बाद गिरी गाज!

Tags :
Bhopal Newscongress madhya pradeshillegal appointments in universitiesIllegal Appointments In UniversityMadhya Pradesh BJPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNSUI called the appointment of professors and vice-chancellors fakeNSUI Madhya PradeshNSUI President Ashutosh ChoukseyNSUI protestedRani Durgavati UniversityTrending NewsTrending PostViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article