Illegal Cultivation Opium: अफीम की अवैध खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गिरफ्तार

Illegal Cultivation Opium: सिंगरौली। जिले की माडा पुलिस ने आज एक सेवानिवृत एनसीएल कर्मी को अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में अफीम के 450 पौधे के साथ गिरफ्तार किया।
illegal cultivation opium  अफीम की अवैध खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई  सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गिरफ्तार

Illegal Cultivation Opium: सिंगरौली। जिले की माडा पुलिस ने आज एक सेवानिवृत एनसीएल कर्मी को अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में अफीम के 450 पौधे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने आज बुधवर की शाम रुस्तम जी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया।

एसपी ने दी जानकारी

एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं संग्रहण और खेती में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी दौरान दिनांक 25 फ़रवरी को मुखबिर द्वारा माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा निवासी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल उम्र 60 वर्ष द्वारा अपने घर के पीछे बाउंड्री बाल के अंदर अवैध अफीम की खेती करने की सूचना प्राप्त हुई। इसकी टीम गठित कर एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से वीडियो व फोटो लेकर जांच की गई। इसमें लगभग 450 नग अफीम के पौधे लगे हुए थे।

Illegal Cultivation Opium

सेवानिवृत्त कर्मी है आरोपी

आरोपी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी के घर छपामार कार्रवाई कर अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की गई। जब्त पौधों की बाजार मूल्य एक लाख रूपये आकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक खत्री ने बताया कि इस कार्रवाई में माडा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपुजन मिश्रा, एसआई के एस करिहार, शेष नारायण दुबे, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र संत कुमार, गणेश रावत अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल सिंह, अखिल, अजय यादव संदीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

(सिंगरौली से ओमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Vidisha Crime News: 100 टोल नाके, 630 CCTV कैमरों की फुटेज, 10,000 से अधिक मोबाइल फोन के डाटा फिर राजस्थान से हाईटेक वाहन चोर गिरफ्तार

Gwalior Money Loot: डबरा में हथियार के दम पर लूटे साढ़े 14 लाख रूपए, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

Tags :

.