मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Illegal Liquor Action: नदी किनारे बना रखा था अवैध शराब का भंडार, आबकारी विभाग ने लिया एक्शन

Illegal Liquor Action: उमरिया। जिले में देशी शराब और अवैध हाथ भट्ठियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। आबकारी विभाग ने उमरार नदी के कई घाटों पर छापा मार कार्रवाई की।
03:25 PM Jan 30, 2025 IST | Pushpendra

Illegal Liquor Action: उमरिया। जिले में देशी शराब और अवैध हाथ भट्ठियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। आबकारी विभाग ने उमरार नदी के कई घाटों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए  200 से अधिक मटकों को जप्त किया। आबकारी विभाग ने 7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

अवैध शराब पर एक्शन

मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के द्वारा कच्ची शराब के अवैध निर्माण और बिक्री के विरुद्ध सख्ती से निपटने के निर्देश थे। इसके बाद उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र जैन के निर्देशन में पूरे जिले में आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। गुरुवार की सुबह आबकारी विभाग ने जिला मुख्यालय अंतर्गत उमरार नदी के ज्वालामुखी घाट पर बन रही कच्ची शराब के स्थल पर अब तक की सबसे बड़ी छापामार कार्रवाई की।

कई ठिकानों पर दबिश

इसमें 3000 क्विंटल महुआ लहान के साथ 200 से अधिक मटकों को जप्त किया। इसकी अनुमानित कीमत 4.5 लाख के करीब बताई जा रही है। वहीं, आबकारी विभाग की इस छापामार कार्रवाई के दौरान कई आरोपी भागने में कामयाब रहे। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने सुबह दर्जनों ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें एक दर्जन से अधिक संचालित हाथ भट्टियों को नष्ट किया गया। साथ ही 7 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियमों के तहत कार्रवाई की।

(उमरिया से बृजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Stampede: छतरपुर की हुकुम लोधी ने महाकुंभ में गवाई जान, बेटी को बचाया लेकिन खुद हुईं शिकार

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने मृतकों के प्रति जताया दुख, परिजनों को 25-25 लाख देने का ऐलान

Tags :
Crime NewsExcise DepartmentIllegal LiquorIllegal Liquor Actionillegal liquor storageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsUmaria NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article