Illegal Mining Morena: वन विभाग की टीम ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर, ट्रॉली पलटी तो भागे आरोपी
Illegal Mining Morena: मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज मुरैना गेम रेंज देवरी ने अवैध रेत के ट्रैक्टर पर कार्रवाई कर पकड़ा है। इस कार्रवाई के दौरान रेत माफिया ने जैसे ही वन विभाग की टीम को देखा तो ट्रैक्टर को 15 किलोमीटर तक भगाया। लेकिन, वन विभाग भी हार मानने वाला नहीं था और लगातार ट्रैक्टर का पीछा किया। इसी दौरान बीच में वन विभाग की टीम पर पथराव भी हुआ। बताया जा रहा है ट्रैक्टर को बचाने के लिए बाइक से आए माफियाओं ने पथराव भी किया लेकिन वन विभाग ने वीडियो बनाया और लगातार पीछा किया। इसके बाद ट्रॉली पलट गई और आरोपी फरार हो गए। फिर वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जप्त कर जौरा थाने में रखवाया जो ट्रॉली पलट गई थी, इसे वहीं छोड़ दिया गया।
फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई
बता दें कि जिस प्रकार से पुष्पा 2 मूवी में चंदन के पीछे भंवर सिंह शेखावत पीछा करता है और चंदन की लकड़ियों को पकड़ने की कोशिश करता है। वैसे ही आज रेत माफिया का ट्रैक्टर आगे-आगे और वन विभाग की टीम पीछे-पीछे लगी रही। ड्राइवर ने जब ट्रैक्टर की भागकर बचाने के लिए कच्चे रास्तों पर उतारा। उसी दौरान ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर को ड्राइवर छोड़ कर भाग गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जप्त कर जौरा थाने में रखवाया।
वन विभाग की टीम पर हुआ पथराव
जब वन विभाग की टीम ट्रैक्टर को पलटने के बाद पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने पथराव कर दिया। इसके बाद फोर्स मौके पर तुरंत पहुंचा और रेत माफिया भी ट्रैक्टर को बचाने के लिए चंबल अंचल में आखिरी दम तक लड़ता है। बता दें कि वाइल्ड लाइफ प्रोजेक्ट (Illegal Mining Morena) के तहत इस चंबल नदी में विलुप्त हो चुके घड़ियाल, राष्ट्रीय मछली डॉल्फिन इनके अलावा अन्य कई जीव जंतु पाए जाते हैं। इसलिए इस रेत का टेंडर हमेशा राज्य में पास होकर केंद्र में फैल हो जाता है। इसलिए यह रेत अवैध है।
(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार