मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Illegal Sand Mafia: दतिया में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग ने क्यों की आंखे बंद?

Illegal Sand Mafia: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में रेत माफियाओं के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। इन्हें किसी कानून का भी डर नहीं है। अवैध रेत खनन से ग्रामीण लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना...
03:36 PM Jul 29, 2024 IST | MP First

Illegal Sand Mafia: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में रेत माफियाओं के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। इन्हें किसी कानून का भी डर नहीं है। अवैध रेत खनन से ग्रामीण लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से निकलने वाले डंपर और ट्रकों से रास्ते खराब हो गए हैं। सड़कों से धूल उड़ने लगी है। साथ ही खनिज विभाग भी इस कालाबाजारी पर आंखें मूदे हुए है।

सरपंच बना रेत माफिया:

बता दें कि खनिज और राजस्व विभाग भी इन रेत माफियाओं पर नकेल कसने का काम नहीं कर रहा है। विभाग फिलहाल हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और जैसे हैं। दतिया के बडोंनकला में करोड़ों रूपए का अवैध रेत भंडारण पड़ा हुआ है। बडोंनकला में सरपंच पति अवैध रेत का सौदागर बनकर सरकार को चपत लगाने में जुटा हुआ है। खनिज विभाग की यह खनिज संपदा अब रेत माफियाओं के हवाले हो गई है। इन माफियाओं पर न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही कोई एक्शन लिया गया।

हुई दिखावे की कार्रवाई:

जब इस मामले की जानकारी कलेक्टर को लगी तो उनके निर्देश पर खनिज व राजस्व विभाग ने दिखावे मात्र की कार्रवाई करके उसे रोक दिया। रेत माफियाओं के लिए रेत का बड़ा भंडारण छोड़ सरकारी अधिकारी भी सुस्त पड़ गए। इस मामले की जानकारी खनिज विभाग को भी है लेकिन फिर भी विभाग आंखें बंद कर शांत बना हुआ है। बडोंनकला के सरपंच पति ने राजनीतिक सरक्षंण का लाभ उठा कर अवैध रेत कारोबार में जुटा हुआ है। सरपंच पति के इस काले कारोबार से ग्रामीण जनता दुखी ओर डरी हुई है।

ग्रामीण रास्ते हुए खराब:

टैक्टरों ओर डंपर से ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते खराब हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बडोंनकला में 5 करोड़ से अधिक का रेत का भंडारण पड़ा हुआ है। इस अवैध रेत को वन विभाग के क्षेत्र में छुपा कर रखा गया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या वन विभाग को इस मामले की जानकारी नहीं है? प्रतिबंध के बावजूद भी यह रेत खनन जारी है। आखिर इन रेत माफियाओं पर नकेल कब कसी जाएगी, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in MP: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट, जमकर बरसेंगे बदरा

यह भी पढ़ें: Kanwariyas Died: तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 की मौत और 15 घायल

Tags :
Breaking NewsCrime NewsDatia NewsDumperHindi NewsLatest NewsMineral and Revenue DepartmentMP newsMP Trending Newssand mafia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article