मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Illegal Sand Mafia: कंपनी गरीबों की जान से कर रही खिलवाड़, रेत माफिया कर रहे काली कमाई

Illegal Sand Mafia: सीहोर। जिला प्रशासन के संरक्षण में एनजीटी की रॉक के बावजूद भी सैकड़ों ट्रैक्टर से ट्राली भर-भर अवैध रेत खनन का दावा किया जा रहा है। सीहोर जिले में नर्मदा नदी से रेत निकलने का ठेका लेने...
06:15 PM Sep 03, 2024 IST | MP First

Illegal Sand Mafia: सीहोर। जिला प्रशासन के संरक्षण में एनजीटी की रॉक के बावजूद भी सैकड़ों ट्रैक्टर से ट्राली भर-भर अवैध रेत खनन का दावा किया जा रहा है। सीहोर जिले में नर्मदा नदी से रेत निकलने का ठेका लेने वाली यूफोरिया माइंस मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड नर्मदा नदी से रेत निकालने के लिए मजदूरों की जान जोखिम में डाल रही है। मजदूर उफनती बीच नर्मदा नदी में किस्तियों से रेत निकाल रहे हैं। किस्तियां से रेत को ट्राली में डाला जा रहा।

खतरे में नदियों का अस्तित्व

एक ओर नर्मदा नदी से रेत निकालकर उनके अस्तित्व को मिटाया जा रहा है तो दूसरी ओर यूफोरिया माइंस मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड चंद्र शेखर चौरसिया कंपनी सैकड़ों डंपर रेत फर्जी रॉयल्टी डंपर वालों को देकर रोजाना करोड़ों की काली कमाई करने में लगे हुए हैं और जिला प्रशासन इन सबके बारे में अभी तक चुपचाप बैठी हुई है। NGT के निर्देश के बाद भी ठेकेदार और खनिज विभाग नियमों को ताक पर रखकर अवैध रेत के कारनामें में लगी हुई है।

सरकार दे चुकी कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि राज्य सरकार 28 मई को अवैध रेत मामले में जिला प्रशासन को निर्देश दे चुकी है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद भी ठेकेदार ने सभी नियम और कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध खनन को जारी रखा। अवैध तरीके से रॉयल्टी पाकर ठेकेदार अपने काम में पूरी तरह से मस्त है और जिला कलेक्टर अपनी आंखे मूंदे हुए हैं। कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने भी अवैध रेत खनन पर नाराजगी जताई है। फिलहाल देखना होगा कि यह रेत खनन कब तक रुकती है और जिला प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है?

ये भी पढ़ें: ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल में भीषण हादसा, ICU में AC में ब्लास्ट होने से एक मरीज की मौत

ये भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी सागा ग्रुप की 1000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

Tags :
Euphoria Mines Minerals Consortium Pvt LtdIllegal Sand Mafiaillegal sand miningMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMineral departmentMLA Abhijit Shahmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarmada RiverSehore district administrationSehore Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article