Gwalior Illegal Minings News: तीन विधायकों की शिकायत के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध रेत का उत्खनन, माफियाओं के हौसले बुलंद
Gwalior Illegal Minings News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश का चंबल अंचल में हमेशा से ही रेत माफियाओं की दबगंई रही है। ना जाने कितने नेता और अफसरों ने इन माफियाओं पर कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामयाबी ही हाथ लगी। कई बार तो इन रेत माफियाओं को रोकने गई पुलिस के ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें कई पुलिस वालों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
हाल ही में कांग्रेस विधायकों ने भी इस मसले पर कलेक्टर से शिकायत की इसके बावजूद अवैध रेत उत्खनन बंद नहीं हो रहा है। बीजेपी के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने पलटवार करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता पहले अपने गिरेबान में झाँक कर देखें। हालांकि, कलेक्टर का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर निरंतर कार्रवाई चल रही है और प्रभावी रूप से अवैध उत्खनन रोका जाएगा। (Gwalior Illegal Minings News)
इन तीनों विधायकों ने की थी शिकायत
डबरा और भितरवार में लगातार हो रहे रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत करने कांग्रेस के तीन विधायक सतीश सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर और सुरेश राजे ने कुछ दिन पहले कलेक्टर से शिकायत की थी। अब उन्होंने एक बार फिर से आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। (Gwalior Illegal Minings News)
कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेताओं के संरक्षण में जिले में रेत का अवैध उत्खनन करके करोड़ों रुपए के राजस्व को लूटा जा रहा है। आम लोगों को 40 से 50 हजार रुपए में डंपर बेचे जा रहे जबकि, इसकी वास्तविक कीमत 10 से 15 हजार रुपए होना चाहिए। विधायक सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया कि नियमों के विरुद्ध नदियों का सीना चीर कर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
कांग्रेसियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि वे रेत के अवैध उत्खनन का मामला विधानसभा में उठाएंगे। वहीं, सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे। कांग्रेस विधायकों ने की शिकायत के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए। शिकायतकर्ता पहले अपने गिरेबान में झाँककर देखें। (Gwalior Illegal Minings News) फिलहाल, कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसे प्रभावी रूप से रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें: Cow Slaughter Case : सिवनी गौकशी मामले में 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित
पहले भी हो चुकी कई बार शिकायतें
नदियों से अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा कोई पहली बार नहीं गरमाया है। अक्सर इसकी शिकायतें आती रहती हैं। प्रशासन भी कुछ दिनों के लिए गंभीरता से इस पर कार्रवाई करता है और मामला ठंडा होते ही रेत माफिया फिर से अवैध खनन में जुट जाते हैं। इस मामले में अभी तक कोई ठोस और स्थाई समाधान सामने निकलकर नहीं आया है। (Gwalior Illegal Minings News)
यह भी पढ़ें: Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान