Cabinet Meeting Singrampur: सिंग्रामपुर में मोहन यादव की मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Cabinet Meeting Singrampur: दमोह। आज पांच अक्टूबर शनिवार को सीएम मोहन यादव दमोह के सिंग्रामपुर पहुंचे। यहां वे एक कैबिनेट मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित की जा रही है। इस बैठक पर सबकी निगाहें...
cabinet meeting singrampur  सिंग्रामपुर में मोहन यादव की मीटिंग  कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Cabinet Meeting Singrampur: दमोह। आज पांच अक्टूबर शनिवार को सीएम मोहन यादव दमोह के सिंग्रामपुर पहुंचे। यहां वे एक कैबिनेट मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित की जा रही है। इस बैठक पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिलने की संभावना है। इसी के चलते आज सीएम सिंग्रामपुर पहुंचे और वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बता दें कि सीएम के साथ पूरा मंत्रिमंडल और कई आला अधिकारी दमोह के सिंग्रामपुर में रहेंगे। भोपाल के बाहर यह तीसरी कैबिनेट बैठक है। ऐसा पहली बार हुआ जब कैबिनेट की बैठक एक ओपन जगह में हो रही है।

नेताओं ने किया स्वागत

सीएम सिंग्रामपुर पहुंचे तो मंत्री सहित कई बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख सचिव, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी मौजूद रहे। सीएम ने बैठक से पहले रानी दुर्गावती जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर या एक्स पर लिखा कि नारी शक्ति की परिचायिका, त्याग, वीरता और शौर्य की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं। मातृभूमि और आत्मरक्षा की खातिर मुगलों की राह में चट्टानों की तरह खड़ी रहने वाली योद्धा अनंतकाल तक समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगी।

इन योजनाओं का लोगों को मिलेगा लाभ

सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर कैबिनेट की बैठक की जा रही है। यहां से सीएम प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगी। इसके अलावा श्री अन्न योजना प्रोत्साहन 2024-25 की शुरूआत भी की जाएगी। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को 1,574 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 332.71 करोड़ की सौगात मिलेगी। इसके अलावा 450 रूपए में गैस रीफिल योजना के तहत 24 लाख से अधिक बहनों 28 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक हुई शुरू

बता दें कि राष्ट्रीय गीत के साथ सिंग्रामपुर में मोहन सरकार की मीटिंग शुरू हो गई है। इसमें कई अहम मुद्दों पर बात बन सकती है। इसमें बड़ी दमोह में बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी मुद्दा को उठाया जा सकता है। बैठक के बाद सभी ने देसी अंदाज में जमीन पर बैठकर भोजन किया। भोजन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ वृक्षारोपण किया।

अभी तक इतने राशि हुई जारी

दमोह से लाखो लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरण की गई। सरकार ने कहा कि 2023 से 2024 तक 632 करोड़ 16 लाख की राशि उज्ज्वला के माध्यम से हमारी सरकार ने दी है। 2024-25 में 18 हजार करोड़ से अधिक की राशि लाड़लियों के लिए दी है। दमोह की धरती पर आज 2 लाख 50 हजार लाडली बहनों के खाते में राशि जारी की जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बहनों से कहा चिंता मत करो राशि बढ़ती जाएगी। दमोह को पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। सिंगरामपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा, सीएम राइज स्कूल बनाया जाएगा। आज सिंगल क्लिक के माध्यम से 5 करोड़ 43 लाख की लागत से 6 अलग अलग कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है।

मंच से की यह घोषणाएं

सीएम ने कहा कि किसानों और उनके परिवार के लिए आज हमने 0% ब्याज योजना को कायम रखने का निर्णय लिया। जैन समाज के लिए हमारी सरकार ने संकल्प पत्र के अनरूप जैन कल्याण बोर्ड का निर्माण सिंगरामपुर की धरती पर किया गया। सिग्रामपुर में स्ट्रीट लाइट और मास्क लाइट भी लगाई जाएंगी। रानी दुर्गावती के नाम पर मंगल भवन बनेगा। फलको नाला पर स्टॉप डेम, चेक डेम बनाए जाएंगे।

रानी दमयंती संग्रहालय दमोह का उनययन होगा। दमोह के इतिहास पहली बार आज रानी दुर्गावती का शासनकाल स्मरण कर केबिनेट बैठक की गई है। इसलिए दमोह को पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। जबेरा में स्वास्थ केंद्र, सीएम राइज स्कूल का निर्माण ,रानी दुर्गावती मंगल भवन बनाया जाएगा। स्टाप डेम बनाए जाएंगे। दमोह के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

लाड़ली बहनों को दी राशि

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1574 करोड़ की राशि जारी की जा रही है। 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 332.72 करोड़ की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 24 लाख से अधिक बहनों को 450 में गैस रीफिल योजना के तहत 28 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया है। सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा बुंदेलखंड का विकास होगा। अपनी जमीन मत बेचना भले कर्ज ले आना।

केबिनेट बैठक के निर्णय

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में क्या निर्णय लिए, गए इसके बारे में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया जबलपुर मदन महल पहाड़ी पर संग्रहालय बनेगा। रानी दुर्गावती संग्रहालय मदन महल पहाड़ी के चारों तरफ विकास कर डेवलप किया जाएगा। इसके लिए एक समिति बनाई है। इसमें चार मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसमें थिएटर और ओपन थिएटर भी होगा। शासकीय और स्वशासी महाविद्यालय को एक किया गया।

नर्सिंग कॉलेज में दो श्रेणियां थीं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग। पहले एमपी सरकार ने चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक ही मंत्रालय बना दिया था। अब फिर से शासकीय और स्वशासी महाविद्यालय को एक ही यानी शासकीय महाविद्यालय कर दिया गया है। कैबिनेट में जैन आयोग को मंजूरी मिली मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, जैन आयोग को मंजूरी दी है। एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष होगा। दिगंबर जैन समाज और श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष दो-दो साल के लिए होंगे।

इनके ऑफिस और मानदेय का प्रबंध भी है। ये हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा भी था। रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना प्रति हेक्टेयर 3900 रुपए किसान को दिए जाएंगे। इसका लक्ष्य एक लाख हेक्टेयर का है। कोदो-कुटकी और रागी जैसी चीजों का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है। सीतानगर हवाई पट्टी को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने सेधांतिक सहमति दी है।

यह भी पढ़ें:

India Bangladesh T20 Match: हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते पुलिस हाई अलर्ट पर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने होटल में ही की नमाज अदा

India Bangladesh T20 Match: भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर भाजपा नेता का बड़ा बयान, BCCI को बताया जिम्मेदार

Tags :

.