मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Husband Kills Wife: चरित्र शंका की वजह से पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात सुन चौंक जाएंगे आप!

Husband Kills Wife: ग्वालियर। ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसकी लाश को एक बड़े गड्ढे...
10:17 PM Jul 23, 2024 IST | Suyash Sharma

Husband Kills Wife: ग्वालियर। ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसकी लाश को एक बड़े गड्ढे के अंदर जमीन खोद कर गाड़ दिया। इतना ही नहीं शख्स ने पूरी प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। किसी को शक ना हो इसलिए आरोपी ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की इंवेस्टिगेशन में पति ने सारे राज उगल दिए।

क्या है पूरी कहानी?:

दरअसल, बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी गांव में रहने वाला सोनू उर्फ जनवेद सिंह यादव की शादी मुरैना की रहने वाली प्रगति यादव से हुई थी। सब कुछ सही चल रहा था। उनके दो बच्चे भी हैं। इसी कड़ी में 12 जुलाई को घटना वाले दिन दोनों बच्चे अपने नाना के यहां गए हुए थे। तभी पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति (Husband Murder His Wife) ने पत्नी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद आरोपी पति ने मृतक पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने होलट के पीछे बने खेत में गड्ढा खोदकर उसे दफन कर दिया। पति ने 13 जुलाई को थाने जाकर पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज भी कराई, जिससे किसी को शक न हो।

लड़की के मायके वालों ने लिखवाई रिपोर्ट:

जब मृतिका के परिवार वालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने दामाद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। मृतिका के परिजनों को उसके पति पर पहले से ही शक था। शक के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया (Husband Murder His Wife) फिर सारा राज उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बिना बताए अक्सर घर से कहीं चली जाती थी। इस पर उसका पत्नी के साथ काफी विवाद भी हुआ लेकिन वह नहीं मानी। आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

खुदाई कर शव को निकाला बाहर:

आरोपी ने जिस जगह पत्नी के शव को गाड़ दिया था, वहां पर पुलिस और काफी लोग पहुंचे। उस जगह पर खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस मामले में मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति का रवैया ठीक नहीं था। वह आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। मृतिका के (Husband Murder His Wife) परिजनों ने बताया कि जब हम उन्हें समझाने वहां पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। वहीं, परिवार वालों का कहना है कि अगर पुलिस उस वक्त उनकी शिकायत सुन लेती तो शायद उनकी बेटी जिंदा होती।

एडिशनल एसपी ने हत्या के खुलासे पर क्या कहा?:

वहीं एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान का कहना है कि आरोपी पति पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग कहानियां सुना रहा था। इससे शक और भी गहरा गया। फिलहाल, शव (Husband Murder His Wife) को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या कैसे की गई यह तो रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा? एसपी ने कहा कि आरोपी पति ने पूछताछ में पत्नी के साथ मारपीट और गड्ढे में गाढ़ना बताया है। पति को लेकर घटनास्थल पर आए और बॉडी को निकाला गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Baba Achalnath Temple: ग्वालियर में चमत्कारी शिवलिंग, अचलनाथ को महाराजा और अंग्रेज भी नहीं हिला पाए थे

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: MP का ऐसा गांव जहां हर एक पत्थर में है शिव का वास, गली-गली में शिवलिंग का निर्माण

Tags :
Breaking NewsCharacter doubtCM Mohan yadavCrime NewsFamily DisputeGwalior newsHindi Me KhabarHindi NewsHusband Kills WifeHusband Murder His WifeLatest NewsMP newsMP News in HindimurderTrendingViral PostWife Murder

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article