मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Molestation News: छेड़छाड़ कर रहे व्यक्ति की बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई,

Gwalior Molestation News: ग्वालियर में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडयो वायरल हो गया।
04:38 PM Nov 28, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Molestation News: ग्वालियर। शहर में एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अधेड़ को युवती से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। फूलबाग चौराहे पर युवती और महिला ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे की है, जहां अधेड़ की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

ई-रिक्शा में युवती से छेड़छाड़

दरअसल, ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर ई-रिक्शा में बैठकर जा रही युवती को अधेड़ व्यक्ति ने छेड़ दिया। अधेड़ की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ई-रिक्शा से उतर गई और युवती ने एक महिला के साथ मिलकर उसे खरी खोटी सुना डाली। आरोपी की फूलबाग चौराहे पर ही चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान अधेड़ व्यक्ति युवती और महिला के पैर छूते हुए माफी मांगते हुए नजर आया। तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई

वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। पुलिस के मुताबिक युवती के द्वारा थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर कोई शिकायत होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध महिला और युवती के द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और जल्द ही इसमें उचित कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: What is Digital Arrest: क्या है डिजिटल अरेस्ट? समय रहते बरतें सावधानी वरना...

ये भी पढ़ें: इंदौर में उद्योगपति की बहू से 1.60 करोड़ की ठगी, साइबर शातिर ने महिला कारोबारी से ऐसे की ठगी

Tags :
Crime NewsGwalior Molestation NewsGwalior newsGwalior VideoGwalior viral videoMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmiddle aged women beat her with slippersmolestation newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updateold man beatold man molest girlTrending NewsViral Postviral videowoman beat old manwoman beat old man with slipper in gwaliorwoman molested in e-rickshawWoman molested in Gwaliorएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ग्वालियर में महिला ने चप्पल से की पिटाईग्वालियर वीडियोमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजयुवती से छेड़छाड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article