मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CEO Bribery News: मिठाई के साथ नोटों की गड्डी देख आगबबूला हुए जिला पंचायत सीईओ, मुंह पर मार फेंका मिठाई का डिब्बा

CEO Bribery News: सीधी जिले में जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने एक पूर्व पंचायत सदस्य को रिश्वत देने की कोशिश करते हुए पकड़ा।
02:18 PM Nov 05, 2024 IST | MP First

CEO Bribery News: सीधी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत सीईओ को रिश्वत देना भारी पड़ गया। जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने उनके मिठाई के डिब्बे लेने से इनकार कर दिया। साथ ही उसके डिब्बे को उनके मुंह पर फेंक दिया। सीधी जिले में रिश्वत लेने व देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

दरअसल, सोमवार को एक पूर्व पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा ने अपर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ आईएएस अंशुमान राज के चेंबर में मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा लेकर पहुंच गए। जिले में जिला पंचायत सीईओ के रूप मे अंशुमान राज की पोस्टिंग हुई, जहां उन्हें अपर कलेक्टर का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया।

कोतवाली फोन कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया

सीईओ अंशुमान राज ने जैसे ही मिठाई का डिब्बा खोला तो उसके नीचे लिफाफे का एक पैकेट देखा। उन्हें मिठाई के डिब्बे को देखकर इस बात का अंदाजा लग गया कि इसमें मिठाई के साथ पैसों का बंडल भी है। इसके बाद उन्होंने मिठाई का डब्बा अखिलेश कुशवाहा के मुंह पर फेंक दिया और खुद फोन करके कोतवाली थाना प्रभारी को सूचित किया। इसके बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली थाने ले गई, जहां पूछताछ की जा रही है।

तेज तर्रार छवि के हैं सीईओ

अंशुमन राज की पोस्टिंग सीधी जिले में जिला पंचायत सीईओ के तौर पर हुई है। उन्हें साफ-सुथरी छाप के रूप में जाना जाता है। वहीं, इसके अलावा वे तेज तर्रार हैं और कार्य के प्रति ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाते हुए देखे जा रहे हैं। इसके अलावा कई रोजगार सहायक और सचिव के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई भी की है। इस घटना के बाद पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

जांच के बाद होगी कार्यवाही

कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल सोमवार का यह मामला है। जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने हमें जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों व्यक्तियों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी दोनों संदिग्ध व्यक्ति इस बात से इनकार कर रहे हैं। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों के साक्ष्य और जिला पंचायत सीईओ के साक्ष्य के आधार पर हम कार्रवाई करेंगे।

सिर्फ मिलने के उद्देश्य से गए थे

वहीं, पूरे मामले को लेकर अखिलेश कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य से ही बात की गई। तब उन्होंने बताया कि हम पहली बार जिला पंचायत सीईओ के पास गए थे। इसलिए अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर गए थे। जो पैसे मेरे पास थे वह पैसे मैंने अपने निजी कार्य के लिए रखे हुए थे मैं उन्हें देने नहीं वाला था। जिला पंचायत सीईओ को गलतफहमी हुई है कि हम उन्हें रिश्वत देने के लिए गए हुए थे। हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था।

ये भी पढ़ें: Indore Local News: इंदौर में दंगा फैलाने वाले नहीं रह पाएंगे शहर में, आरोपियों को लटकाएंगे उल्टा - कैलाश विजयवर्गीय

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: थाना परिसर में मंदिर निर्माण पर हाई कोर्ट की रोक, आदेश के उल्लंघन पर इन्हें किया नोटिस जारी

Tags :
Akhilesh Kushwahaattempt to give bribebribe in a box of sweetsCEO Bribery NewsCrime NewsDistrict Panchayat CEO Anshuman RajMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSidhi Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article