मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cow Slaughter Case : सिवनी गौकशी मामले में 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित

Cow Slaughter Case सिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी में गोवंश की हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले में 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है तो 5 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए...
01:25 PM Jun 24, 2024 IST | Ranjan Ravi

Cow Slaughter Case सिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी में गोवंश की हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले में 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है तो 5 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

जबलपुर आई जी ने दी पूरी जानकारी

सिवनी जिले के धूमा थाना, धनोरा थाना और पलारी चौकी क्षेत्र में गौवंश की हत्या के मामले में जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने प्रेस को बड़ी जानकारी दी है। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आईजी ने बताया कि गोवंश की हत्या मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में नागपुर के चार आरोपी फरार हैं। उन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही तस्करों के साथ संलिप्तता के संदेह में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया है। 

मामले के 5 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोवंश हत्या मामले के आरोरी वाहिद, शादाब, इरफान, रामदास और संतोष नाम को गिरफ्तार कर लिया गया है । ये सभी सिवनी जिले के रहने वाले हैं। वहीं तस्करी में इनको फंडिंग और गाइड करने वाले मोमिनपुरा नागपुर के पांच लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

गुना में मवेशियों के अवशेष मिलने पर हंगामा

बता दें कि एमपी के गुना में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के सकतपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कुछ लोगों ने मवेशियों के अवशेष देखे। बाद में इसको लेकर वहां जोरदार हंगामा होने लगा। नाराज गौ सेवकों ने रविवार की शाम हनुमान चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। हंगामा कर रहे लोगो का आरोप था कि लगातार गोवंश का वध किया जा रहा है,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि सिवनी जिले के धूमा और धनोरा थाना के अलावा पलारी पुलिस चौकी क्षेत्र में मवेशियों की लगातार हत्या की खबरें आ रही थीं। पुलिस ने बताया कि धूमा थाना के ग्राम गरघटिया चिन्टा नाला जमुनझिर के पास जंगल में 28 मवेशियों के अवशेष मिले थे। इसी तरह चौकी सुनवारा थाना धनौरा के गांव पिण्डरई वैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 22 मवेशी मृत पाए गए थे। इसके अलावा चौकी पलारी में वैनगंगा नदी देवघाट में 7 गौवंश मृत पाए गए थे।

कैसे हुआ खुलासा ?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की औऱ मवेशियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मवेशियों का अन्तिम संस्कार भी करवाया। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने गौवंश की हत्या की घटनाओं के मास्टर मांइड वाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया। उसी ने बताया कि उसे संतोष कवरेती औऱ रामदास उइके ने मवेशी उपलब्ध कराया और साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया

चार पुलिसकर्मी भी हुए लाइन अटैच

इस पूरे मामले में कुछ पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी पाई गई है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं एएसपी गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि पलारी चौकी प्रभारी एएसआई लूपेश राहंगडाले, धनौरा थाना में पदस्थ एएसआई कमल शंकर तुमड़ाम, पलारी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मतीन खान व प्रधान आरक्षक शाहिद मंसूरी की गतिविधियां संदिग्ध है। इन सभी को लाइन अटैच किया गया है।

यह भी पढ़े :  Cyber Fraud In Jabalpur : शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 37 लाख रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें : Shahdol News MP : प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु रह गए हैरान, गायब थे भगवान

Tags :
Jabalpur IG Press MeetMadhya Pradesh Latest NewsSeoni cow slaughter caseSeoni Latest news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article